Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh News: बीजापुर में पांच नक्सली ढेर, कई हथियार व विस्फोटक बरामद

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 08:45 PM (IST)

    Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज सुरक्षबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से पांचों नक्सलियों के शव एसएलआर 12 बोर की बंदूक दो सिंगल शॉट राइफल समेत कई हथियार बरामद हुए हैं। बस्तर में इस साल नक्सलविरोधी अभियान में 13 नक्सलियों को मार गिराया गया है।

    Hero Image
    बीजापुर में पांच नक्सली ढेर (फाइल फोटो)

    जेएनएन, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षा बल के साथ हुई मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रावती नेशनल पार्क के बंदेपारा-कोरंजेड बफर जोन में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुठभेड़ स्थल से पांचों नक्सलियों के शव, एसएलआर, 12 बोर की बंदूक, दो सिंगल शॉट राइफल, बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), देसी भरमार बंदूक सहित विस्फोटक मिला है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ शाम चार बजे तक चली। सुरक्षा बल को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

    इस साल मारे गए 13 नक्सली

    बता दें कि बस्तर में इस वर्ष नक्सलविरोधी अभियान में अब तक 13 नक्सली मारे जा चुके हैं। इसी महीने चार-पांच जनवरी की रात अबूझमाड़ में मुठभेड़ में पांच, नौ जनवरी को सुकमा में तीन नक्सली मारे गए। उधर, इस वर्ष अब तक नक्सलियों के दो अलग-अलग हमलों में डीआरजी के नौ जवान बलिदान हुए हैं। पिछले वर्ष 217 नक्सलियों के शव मिले थे।

    कांकेर में आठ लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

    गौरतलब है कि कांकेर पुलिस ने आठ लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली रावघाट एरिया कमेटी प्रभारी मालती उर्फ राजे उर्फ निर्मला कांगे व उसे शरण देने वाले श्यामनाथ उसेण्डी को कोयलीबाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। निर्मला कुख्यात नक्सली प्रभाकर की पत्नी है। बीजापुर में भी गंगालूर बद्देपारा मार्ग पर आइईडी प्लांट करते तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से एक टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बिजली का तार एवं बैटरी बरामद किए गए हैं।

    बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस वर्ष नए कैंपों की स्थापना के बाद से नक्सलविरोधी अभियान और तेज होगा। नक्सलियों के सामने अब आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटना ही विकल्प है।

    यह भी पढ़ें: BSF अलर्ट... भारत में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम; सेना ने 24 से ज्यादा बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ा