BSF अलर्ट... भारत में घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम; जवानों ने 24 से ज्यादा बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ा
भारत और बांग्लादेश सीमा पर भारत में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है। जवानों ने 24 से ज्यादा बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को वापस खदेड़ा है। अलग-अलग अभियानों के तहत ये कार्रवाई की गई है। बीएसएफ ने बताया कि अवैध तरीके से बांग्लादेशी भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ ने उनके पास से तमाम चीजें भी प्राप्त हुई हैं
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच लगातार भारत में अवैध रूप से प्रवेश की कोशिश की जा रही है। इस बीच भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात जवानों को बड़ी सफलता मिली है।
दरअसल, सीमा सुरक्षा बल के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की विभिन्न बटालियनों के सतर्क जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना व नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलग-अलग अभियानों में अवैध घुसपैठ की बड़ी कोशिशों को नाकाम कर कुल 24 बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्या को वापस खदेड़ दिया।
बीएसएफ ने अवैध घुसपैठियों को खदेड़ा
इस मामले को लेकर बीएसएफ ने रविवार को एक बयान में बताया कि ये सभी घुसपैठिये अलग-अलग सीमा इलाके से अवैध तरीके से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा जवानों ने सीमा पर तस्करी के कई प्रयासों को भी विफल कर 565 बोतल प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप समेत तीन किलोग्राम गांजा के अलावा क्विनिन सल्फेट टैबलेट की 2,900 स्ट्रिप्स, 700 इंजेक्शन व 1200 आर्टेमीथर इंजेक्शन की बड़ी खेप जब्त की। इसके अतिरिक्त 11 मवेशियों को भी तस्करी से बचाया।
24 से ज्यादा बांग्लादेशियों को खदेड़ा
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 20 बांग्लादेशी व दो रोहिंग्या जबकि नदिया सीमा पर चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए पकड़ा और वापस खदेड़ा। बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर घुसपैठिए मुंबई, बेंगलुरु व हैदराबाद में हाउसकीपिंग व लेबर कार्य के लिए जाने वाले थे। अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश की तरफ से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही है, हालांकि सतर्क जवान लगातार उनके मंसूबों को लगातार नाकाम कर रहे हैं।
अधिकारी ने बताया कि अन्य घटनाओं में मालदा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात 119वीं बटालियन की सीमा चौकी महदीपुर, गोपालनगर, सबदलपुर व नवादा के जवानों ने अलग-अलग अभियानों में 565 फेंसेडिल की बोतलें अपने-अपने जिम्मेवारी क्षेत्र से जब्त किए। इसके अलावा 88वीं बटालियन की सीमा चौकी पन्नापुर के जवानों ने आठ मवेशियों और 115वीं बटालियन के जवानों ने तीन मवेशियों को तस्करी से बचाया।
तस्करी की कोशिश नाकाम
वहीं, सीमा चौकी सीएस खली के जवानों ने नदी के रास्ते की जा रही तस्करी को नाकाम कर दवाओं की बड़ी खेप जब्त की। जब्त सामानों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। वहीं, मवेशियों को ई-टैगिंग के बाद ध्यान फाउंडेशन को सौंप दिया जाएगा।
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआईजी नीलोत्पल कुमार पांडे ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ व तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ पूरी तरह सतर्क है और सख्त कदम उठा रही है, जिसके चलते उनके मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'भारत से युद्ध की कोशिश कर रहा बांग्लादेश' ममता सरकार के मंत्री ने क्यों किया ऐसा दावा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।