सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 माओवादियों के शव मिले; जंगल में तलाशी अभियान जारी
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। शनिवार सुबह से ही रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जंगल में हुई है। जंगल में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। टीम को सूचना मिली कि इलाके में माओवादी छिपे हैं।

पीटीआई, सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। शनिवार सुबह से ही रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जंगल में हुई है।
जंगल में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। टीम को सूचना मिली कि इलाके में माओवादी छिपे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया। जवानों ने जंगल को घेर लिया है। ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा और सीआरपीएफ की एलीट यूनिट के जवान शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। जवानों को अभी तक दो नक्सलियों के शव मिले हैं। भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। जंगल में तलाशी अभियान जारी है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।