Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'करारा तमाचा पड़ा...' ट्रंप-जेलेंस्की की लड़ाई पर रूस ने लिए मजे; यूक्रेन पर कसा तंज

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 11:30 AM (IST)

    अमेरिका में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस पर रूस का रिएक्शन आया है। रूस ने व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस पर खुशी जताई और कहा कि वो इसी के हकदार थे। रूस ने कहा कि ये लड़ाई मॉस्को के लिए एक तोहफा है जो ट्रंप की नई सरकार के साथ बेहतर संबंध बनाने पर काम कर रहा है।

    Hero Image
    Zelensky trump Clash ट्रंप और जेलेंस्की की लड़ाई से रूस खुश। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका पहुंचे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप में आज कैमरे के सामने तीखी बहस देखने को मिली। रूस से युद्ध खत्म करने पर बात करने पहुंचे जेलेंस्की ने ट्रंप से ही लड़ाई मोल ले ली। अब इस बहस के मजे लेते हुए रूस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर तंज कसा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस (Russia on Zelensky trump Clash) ने व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस पर खुशी जताई और कहा कि वो इसी के हकदार थे। रूस ने कहा कि ये लड़ाई मॉस्को के लिए एक तोहफा है, जो ट्रंप की नई सरकार के साथ बेहतर संबंध बनाने पर काम कर रहा है।

    जिस हाथ ने खिलाया, उसे ही काटा

    रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के उपाध्यक्ष मेदवेदेव ने भी इस पर बयान दिया है। टेलीग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'ओवल ऑफिस में जेलेंस्की की बुरी तरह पिटाई हुई।'

    वहीं, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा,

    ये तो यूक्रेनी राष्ट्रपति बच गए कि ट्रंप और वेंस ने बहस के दौरान जेलेंस्की पर हमला नहीं कर दिया। हालांकि, चैनलों पर सबने सब देखा। जिस हाथ ने खिलाया, उसे को जेलेंस्की काट रहे थे।

    पूर्व रूसी राष्ट्रपति ने कसा तंज

    पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप के जवाब को जेलेंस्की पर 'एक जोरदार तमाचा' बताया। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की बड़ी हवा में थे, लेकिन ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उनपर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया है।

    ट्रंप से जेलेंस्की की बहस हुई

    बता दें कि आज व्हाइट हाउस में बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप और जेलेंस्की में रूस से युद्ध को लेकर तीखी बहस हो गई। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की युद्धविराम न करके लाखों लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। ट्रंप ने ये भी कहा कि जेलेंस्की तीसरे विश्वयुद्ध के लिए जुआ खेल रहे हैं और आखिर में रूस से समझौता करना पड़ेगा। 

    इसका जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हमें युद्धविराम की जरूरत नहीं है। ट्रंप ने इस पर कहा कि जेलेंस्की ने वाशिंगटन में अमेरिका का अनादर किया है, अब वो तभी यहां वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों।

    जेलेंस्की बोले- मैं नहीं मांगूंगा माफी 

    फॉक्स न्यूज के साथ साक्षात्कार में जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ अपने व्यवहार के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया। हालांकि, जेलेंस्की ने माना कि जो कुछ भी हुआ वो दोनों पक्षों के रिश्तों के लिए अच्छा नहीं था।

    सोर्स- न्यूज एजेंसी रायटर के इनपुट के साथ।