Chhattisgarh: 130 फीट लंबी कागज की रेल भेंट कर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन, एक साल में 2600 ट्रेनें हुईं रद
Congress protest in Raipur छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के गैरजिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। राज्य में बीते एक साल में 2600 ट्रेनें रद की गई हैं। ऐसा कर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के साथ अन्याय कर रही है।
रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार ने सैकड़ों ट्रेनें रद की हैं। जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भाजपा सांसद सुनील सोनी के सरकारी आवास पर 130 फीट लंबी रेल भेंट की।
इस दौरान भाजपा के नौ सांसदों समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री स्मृति ईरानी और मोदी का मास्क पहनकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही केंद्र सरकार के इस गैरजिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। रायपुर के सांसद सुनील सोनी के इस्तीफे के नारे भी लगे।
बीते एक साल में 2600 ट्रेनें हुईं रद
कांग्रेस नेता और हाउसिंग बोर्ड के निदेशक विनोद तिवारी ने बताया कि बीते एक साल में 2600 ट्रेनें रद की गई हैं। ऐसा करके केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के साथ लगातार अन्याय कर रही है। ट्रेनों को जब और जब चाहें रद कर दिया जाता है, जिससे रेल यात्रियों को भारी असुविधा होती है।
इससे यात्रियों को किराए के वाहन का उपयोग करना पड़ता है, जिसका अधिभार भी रेल यात्रियों को ही वहन करना पड़ता है। केंद्र में बैठी मोदी सरकार रेल यात्रियों की जेबें लगातार लूटने का काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों का शोषण जारी
कभी स्पेशल ट्रेनों का किराया बढ़ाने के नाम पर तो कभी रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की फीस बढ़ाने के नाम पर छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों का शोषण जारी है। छत्तीसगढ़ भाजपा के नौ सांसद दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं, वहीं केंद्र में भाजपा की सरकार है।
राज्य के भाजपा सांसदों को आम लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। आम जनता इसका जवाब 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी।
भाजपा सांसदों की चुप्पी तकलीफ देह
विनोद तिवारी ने कहा कि ट्रेन रद होने से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर कोई व्यापार के सिलसिले में बाहर जाना चाहता है, कोई शादी, यात्रा या परिवार के साथ किसी अन्य काम के लिए ट्रेन से यात्रा करना चाहता है, तो इस स्थिति में उसे विकट समस्याओं से गुजरना पड़ता है, ऐसे में भाजपा सांसदों की चुप्पी तकलीफ पहुंचाने वाली है।
निकाय छत्तीसगढ़ ज़ोन रेलवे के लिए सबसे अधिक राजस्व उत्पन्न करने वाला क्षेत्र है। इसके बाद भी केंद्र द्वारा सुविधाएं छीनी जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के लौह खनिजों और कोयले की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियों को प्राथमिकता देने के लिए यात्री ट्रेन को जानबूझकर रोका जा रहा है, ये छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ अन्याय है।
इस लड़ाई को जारी रखेगी कांग्रेस
उनका कहना है कि समय-समय पर कांग्रेस पार्टी के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं ने इस समस्या से केंद्र सरकार को अवगत कराते हुए समस्या का समाधान करने को कहा है। लेकिन मोदी सरकार भी अपने उद्योगपति दोस्त अडानी-अंबानी को रेल बेचना चाहती है, इसलिए वह लगातार ट्रेनों को रद कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को आगे भी जारी रहेगी।
विनोद तिवारी ने कहा कि रायपुर के सांसद सुनील सोनी इस मामले में पहल करें और समस्या का समाधान करें या रायपुर लोकसभा की जनता के सामने अपना इस्तीफा दें। इसके साथ ही विनोद तिवारी ने चेतावनी भी दी है कि यदि सांसद सुनील सोनी द्वारा इस समस्या पर सार्थक पहल करके समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उन्हें जल्द ही घेर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।