Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में टला बड़ा नक्सली हमला, सुरक्षा बलों ने लगाए गए आईईडी बम को किया बरामद

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Tue, 30 Jan 2024 03:45 PM (IST)

    दंतेवाड़ा में नक्सली बैकफुट पर हैं। लगातार हो रहे समर्पण से बौखलाए नक्सली अब जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में प्रेसर आईईडी और कमांड आईईडी लगा रहें हैं। नक्सलियों के रास्ते में लगी आईईडी से कई बार मवेशी और आम लोग भी चपेट में आ चुके हैं। समय रहते हिरोली में जवानों ने आईईडी बरामद कर ली नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

    Hero Image
    नक्सली हिरोली में खुले नवीन कैंप के रास्ते में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगा रखे थे।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, दंतेवाड़ा/रायपुर। दंतेवाड़ा के किरन्दुल थाना क्षेत्र के हिरोली जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा लगाई गई दो कमांड आईईडी बीडीएस टीम ने बरामद कर बड़े खतरे को टाल दिया। नक्सली हिरोली में खुले नवीन कैंप के रास्ते में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगा रखे थे। जवानों को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके की सर्चिंग करने पर एक तीन किलो और एक पांच किलो की आईईडी मौके से बरामद की गई, जिसमें एक आईईडी को मौके पर ही डिस्पोज कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सली अब आईईडी से ज्यादा कर रहे अटैक

    दंतेवाड़ा में नक्सली बैकफुट पर हैं। लगातार हो रहे समर्पण से बौखलाए नक्सली अब जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में प्रेसर आईईडी और कमांड आईईडी लगा रहें हैं। नक्सलियों के रास्ते में लगी आईईडी से कई बार मवेशी और आम लोग भी चपेट में आ चुके हैं। समय रहते हिरोली में जवानों ने आईईडी बरामद कर ली नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: सुकमा में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक महिला नक्सली पर था 1 लाख का इनाम

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के गढ़ में गणतंत्र का सूर्योदय, जवानों ने उतार फेंके नक्सल झंडे; 40 साल बाद लहराएगा तिरंगा