Chhattisgarh: सुकमा जिले में दो समुदायों में झड़प, चौक का नाम बदलने को लेकर हुआ विवाद; आज जिला बंद

सुकमा के रूमी नगर का नाम बदलकर रामनगर किया गया। इसके बाद हिंदू संगठन के द्वारा मस्तानपारा के चौक रूमी नगर में रामनगर लिखकर बैनर और पोस्टर लगाए गए। इस पर मुस्लिम पक्ष मे आपत्ति जताई। जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद हुआ और पुलिस ने लाठीचार्ज किया। (जागरण फोटो)