Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: देश में फिर तेज हुई कोविड की रफ्तार, 24 घंटे में 2151 नए केस; पांच महीने में आए सबसे ज्यादा मामले

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 10:37 AM (IST)

    Coronavirus in India देश में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2151 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस अब 11903 हो गए हैं।

    Hero Image
    Coronavirus: देश में फिर तेज हुई कोविड की रफ्तार

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देशभर में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब एक बार फिर कोरोना वायरस भारत में डराने लगा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2100 के पार हुए कोरोना के मामले

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना के कुल 2,151 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले पांच महीनों के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,222 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोविड के एक्टिव केस बढ़कर अब 11,903 हो गए हैं। इससे पहले, कल यानी मंगलवार को देश में कोरोना के 1,573 मरीज मिले थे।

    यूपी में 11 दिनों में बढ़े चार गुना मरीज

    उत्तर प्रदेश में बीते 11 दिनों में कोरोना के मरीज चार गुना तेजी से बढ़े हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 74 नए मरीज मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में चार और लखनऊ में आठ मरीज मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 304 हो गए हैं।

    देश में अभी डेली पॉजिटिविटी दर 1.51 फीसद हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.53 फीसदी है। वहीं, एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.03 फीसदी है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.78 फीसदी हो गई है।