छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने देऊर मंदिर में भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद, गुरुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक की पदयात्रा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में तीसरे दिन के अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत प्राचीन देऊर मंदिर में दर्शन करके की। गुरुर के प्रसिद्ध देऊर मंदिर में दर्शन के बाद सीएम बघेल ने गुरुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक पैदल यात्रा की।
रायपुर, जागरण डिजिटल डेस्क। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले में तीसरे दिन के अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत प्राचीन देऊर मंदिर में दर्शन करके की। मुख्यमंत्री ने गुरुर के देऊर मंदिर में प्राचीन शिवलिंग की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की मंगल कामना की दर्शन के बाद सीएम बघेल ने गुरुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक पदयात्रा की। करीब एक किलोमीटर की पैदल यात्रा में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पूरा गुरुर उमड़ पड़ा। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ मुख्यमंत्री का जगह जगह पर अभिवादन किया।
मंदिर के पुजारियों को सीएम ने दिया उपहार
प्रसिद्ध देऊर मंदिर में मुख्यमंत्री ने भगवान कालभैरव और नाग देवता के मंत्रोच्चार के बीच देऊर मंदिर में पूजा की। मुख्यमंत्री ने देऊर मंदिर के प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधे का भी रोपण किया। देऊर मंदिर परिसर में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी मुख्यमंत्री ने दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारियों को उपहार भी भेंट किए।
महिलाओं और युवाओं में दिखा जोश
मुख्यमंत्री आज बालोद विधानसभा में लोगों से भेंट मुलाकात करने गुरुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने देऊर मंदिर में दर्शन पश्चात गुरुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक पैदल यात्रा की। पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का फूल मालाओं और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ स्वागत किया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री की आरती उतार कर उन्हें तिलक लगाया। पदयात्रा के दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान पूरे समय कका जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे।
सीएम ने संकट मोचन का आशीर्वाद लिया
भेंट मुलाकात स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम स्थल के पीछे स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर गए और कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले उन्होंने भगवान हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिए तथा प्रदेशवासियों को सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।