Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्ग में चोरों की दो टोली में जबरदस्त भिड़ंत, दो लोगों की हुई मौत; वर्चस्व स्थापित करने की थी लड़ाई

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 04:39 PM (IST)

    दुर्ग जिले में लोहे का सामान चुराने में कथित तौर पर शामिल दो गिरोहों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। रविवार रात हुई हिंसा के सिलसिले में सोमवार को 18 लोगों को गिरफ्तार किया और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया।

    Hero Image
    छत्तीसगढ़ के दुर्ग में चोर के दो गिरोहों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत।

    दुर्ग, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लोहे का सामान चुराने में कथित तौर पर शामिल दो चोर गिरोहों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पुलिस ने रविवार रात हुई हिंसा के सिलसिले में सोमवार को 18 लोगों को गिरफ्तार किया और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक व्यक्ति पर बेरहमी से किया गया हमला

    हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें दोनो समूह को लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं। वीडियो में देखा गया कि एक व्यक्ति को लाठी, कुल्हाड़ी और ईंटों से बेरहमी से मारा जा रहा है। दुर्ग के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि भिलाई-3 थाना क्षेत्र के हथखोज गांव में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास दो गिरोहों के सदस्य इलाके में वर्चस्व हासिल करने को लेकर आपस में भिड़ गए।

    दोनो गिरोह लोहे की चोरी में शामिल हैं

    बता दें कि जिले में राज्य द्वारा संचालित भिलाई इस्पात संयंत्र सहित कई लौह और इस्पात संयंत्र हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों की पहचान सूरज चौधरी और मनोज चौधरी के रूप में हुई है, दोनों की उम्र 20 साल के आसपास है। दोनों एक गिरोह से संबंधित हैं। पल्लव ने कहा कि दोनों समूह कथित तौर पर लोहे की सामग्री की चोरी में शामिल हैं और क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर आपस में लड़ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आगे कि जांच चल रही है।

    यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: 'लोन वर्राटू' अभियान का दिख रहा असर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पन