Chhattisgarh: 'लोन वर्राटू' अभियान का दिख रहा असर, दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पन
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 10 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पन कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों ने माओवादी आंदोलन छोड़ दिया और जिले में ...और पढ़ें
दंतेवाड़ा, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाकों में से एक दंतेवाड़ा में कम से कम 10 नक्सलियों ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पन कर दिया है। गौरतलब है कि आत्मसर्पन करने वाले इन नक्सलियों में 8 पर नकद इनाम था। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों ने माओवादी आंदोलन छोड़ दिया और जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू (अपने गांव लौटो) अभियान के तहत आत्मसमर्पण किया।
एक अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में कम से कम 10 नक्सलियों ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें से आठ पर नकद इनाम था। अधिकारी ने आगे कहा कि नक्सलियों ने माओवादी आंदोलन छोड़ दिया और जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू (अपने गांव लौटो) अभियान के तहत आत्मसमर्पण कर दिया।
आठ नक्सलियों पर थे 8 से लेकर 10 हजार तक के इनाम
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की पहचान मिलिशिया प्लाटून कमांडर बांदी उर्फ कोल्ला मडकम (30), मिलिशिया सदस्य सोना मडकम (53), हेमंत कवासी (26), दुदवा कोर्रम (30), मसा मंडावी (20), लखमा मंडावी (31), नंदा के रूप में हुई है। मंडावी (33), देवा उर्फ दीपक कश्यप (31), मासा मंडावी (30) और बुधरा कश्यप (36) में हुई है। बता दें कि इनमें से 8 नक्सलियों पर आठ हजार रूपये से लेकर दस हजार रूपये तक के नकद इनाम था।
'लोन वर्रातु' अभियान का दिख रहा असर
अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के खुफिया सेल ने आत्मसमर्पण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की समर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार उन्हें आवश्यक सहायता मुहैया कराई जाएगी। अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि कि जून 2020 से लेकर अब तक 'लोन वर्रातु' अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिले में 578 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें से 145 नकद इनामी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।