Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chhattisgarh के इस गांव में आधे लोग हैं YouTubers, हर महीने करते है तगड़ी कमाई; मचाते हैं Social Media पर धमाल

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Mon, 04 Sep 2023 10:57 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ में एक ऐसा गांव है जहां पूरे गांव वाले यूट्यूबर हैं। यहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी वीडियो के जरिये अपनी कलाकारी का लोहा मनवा रहे हैं। साथ ही अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। बता दें यह गांव रायपुर से 60 किलोमीटर दूर स्थित है। और यहां के 40 से अधिक यूट्यूब चैनल में से कई के एक लाख से अधिक फॉलोवर हैं।

    Hero Image
    हर महीने 10 से 30 हजार तक की कमाई कर रहे गांव के कलाकार।

    रायपुर, श्रवण शर्मा। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में लगभग चार हजार जनसंख्या वाले तुलसी नेवरा गांव में दो हजार से अधिक यूट्यूबर हैं। यह गांव रायपुर से 60 किलोमीटर दूर स्थित है। 40 से अधिक यूट्यूब चैनल में से कई के एक लाख से अधिक फॉलोवर हैं। पंचायत ने यहां पर कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद से 12 लाख रुपये में दो कमरों का स्टूडियो बनाया है। इस गांव को 'राइजिंग इंडिया, रियल हीरोज अवार्ड' समारोह में सम्मान मिल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर महीने 10 से 30 हजार रुपये की करते है कमाई

    तुलसी नेवरा गांव के ज्यादातर युवाओं व बुजुर्गों की रग-रग में कला के प्रति जुनून है। वे गांव में आए दिन होने वाले पर्व, त्योहार में नाचा-गम्मत, नाटक और रामलीला का मंचन करके अपनी प्रतिभा से ग्रामीणों को आनंदित करते रहे हैं। कुछ साल पहले दो युवाओं ने मिलकर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया। देखते ही देखते वे प्रसिद्ध हो गए। उनसे प्रेरणा लेकर दूसरे युवा भी आगे आए।

    अपना-अपना ग्रुप तैयार किया और मात्र छह साल में ही गांव में लगभग दो हजार लोग कलाकार बन चुके हैं। वे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम में वीडियो, रील्स अपलोड करके प्रति माह 10 से 30 हजार रुपये तक की कमाई कर रहे हैं।

    बिइंग छत्तीसगढ़, आदित्य बघेल, निमगा छत्तीसगढ़िया, गोल्ड सीजी 04, गोल्ड डोज, फन टपरी, मिस्टर रैंजो, राहुल वस्त्राकर, जानू बैंजो, जनता हैल्पर, ट्रैवल्स फिल्म, अलवा-जलवा, द ट्रैवल्स वाइबर्स, हमर छत्तीसगढ़, बैक बेंचर्स क्रिएशन आदि यूट्यूब चैनल सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं।

    सबसे पहले वीडियो बनाकर प्रसिद्ध हुए एसबीआइ के पूर्व नेटवर्क इंजीनियर ज्ञानेंद्र शुक्ला और कोचिंग संस्था चलाने वाले जय वर्मा बताते हैं कि गांव में कैमरा, एडिटिंग की सुविधा नहीं थी, जैसे-तैसे शहर जाकर काम चलाते थे।

    जब गांव के कलाकार हिट हो गए, तब इनकी सहायता के लिए पंचायत पदाधिकारी आगे आए। 'हमर फ्लिक्स' नामक साउंड प्रूफ स्टूडियो में आधुनिक कैमरा, कंप्यूटर, इंटरनेट की सुविधा मिलने जा रही है। कुछ ही दिनों में स्टूडियो का उद्घाटन हो जाएगा।

    स्वरा भास्कर ने की गांव में शूटिंग

    गांव के कलाकारों के साथ पिछले दिनों फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मिसेज फलानी सीरियल की शूटिंग की और गांव के युवाओं की खूब प्रशंसा की थी। छालीवुड के कलाकार भी इस गांव में शूटिंग करने आते हैं। गांव के सरपंच गुलाब सिंह बताते हैं कि गांव के कलाकारों की ख्याति मेट्रो शहरों तक पहुंच गई है।

    युवाओं को देख मिली प्रेरणा

    सतीश यदु, मनोज यदु, रामू यदु, जितेंद्र यादव, दीपक वर्मा बताते हैं कि गांव के युवाओं को देखकर उन्हें प्रेरणा मिली। अब पूरे गांव में दो हजार से अधिक कलाकार आए दिन शूटिंग करते नजर आते हैं। प्रसिद्ध कलाकारों में पिंकी साहू, काजल वर्मा, ममता साहू, मैना चक्रधारी, बुजुर्ग महिला बिसाहिन बाई वर्मा, मूलचंद यादव, राजेंद्र यादव, केशव वैष्णव, चेतन वर्मा, आकाश वैष्णव, प्रवीण वर्मा, छगन वर्मा, गगन वर्मा, संदीप यदु, राघवेंद्र वैष्णव, प्यारेलाल वर्मा, सुशील शर्मा आदि हैं।