पहले हत्या की, फिर सीमेंट में जमाकर ट्रंक में रखी लाश... रायपुर में मेरठ जैसी वारदात; रिटायर्ड ASI का बेटा-बहू गिरफ्तार
Chhattisgarh Suitcase Murder: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सूटकेस में मिली लाश के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड दिल्ली का वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी निकले। संपत्ति विवाद और धोखाधड़ी के कारण वकील ने किशोर की हत्या की। पुलिस ने दिल्ली से वकील और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

रायपुर पुलिस ने सुलझाया सूटकेस हत्याकांड मामला। फोटो- जागरण
जेएनएन, रायपुर। कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। रायपुर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में खड़े ट्रक में सूटकेस मिला, जिसमें युवक की लाश बरामद की गई थी। वहीं, अब रायपुर पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है, जिसके तार दिल्ली से जुड़े हैं।
सूटकेस में मिले शव की शिनाख्त रायपुर के ही किशोर पैंकरा के रूप में हुई है। किशोर की हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसका ही एक वकील है, जो दिल्ली में रहता है। पुलिस ने वकील और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, राजौरी में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम; फायरिंग कर भागे आतंकी
क्या था पूरा मामला?
दरअसल यह मामला प्रापर्टी विवाद को लेकर था। किशोर पैंकरा ने अपना मकान बेचने का फैसला किया और इसकी जानकारी वकील अंकित उपाध्याय को दी। अंकित ने किशोर के मकान का सौदा 50 लाख में किया और किशोर को बताया कि मकान 30 लाख रुपए में ही बिका है। हालांकि, बाद में किशोर को इसकी भनक लग गई और वो 10 लाख रुपए अधिक मांगने लगा।
वकील ने पत्नी संग रची साजिश
वकील अंकित ने 10 लाख रुपए देने से साफ इनकार कर दिए। दोनों के बीच विवाद इस हद तक बढ़ा कि अंकित ने पत्नी शिवानी के साथ मिलकर किशोर को मारने का फैसला कर लिया। अंकित की इस साजिश में उसका साथ दो अन्य लोगों ने भी दिया, जिन्हें पुलिस ने रायपुर से ही गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
अंकित ने पूरी प्लानिंग के साथ किशोर की हत्या को अंजाम दिया और फिर उसकी लाश को सीमेंट के घोलकर में डालकर सूटकेस में भरा, फिर ट्रक में डाल दिया। पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली पुलिस की मदद मांगी। अंकित और उसकी पत्नी शिवानी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और दोनों को दिल्ली एअरपोर्ट से रायपुर लाया जा रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करते हुए सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला?
बता दें कि वकील अंकित के पिता छत्तीसगढ़ पुलिस के रिटायर्ड ASI हैं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए जब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें अंकित की पत्नी शिवानी को देखा गया। शिवानी उस कार के पीछे थी, जिसमें से दो आरोपियों ने किशोर के शव को निकालकर ट्रक में रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।