नहीं सुधरेगा पाकिस्तान, राजौरी में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम; फायरिंग कर भागे आतंकी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय सेना ने मंगलवार को सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठिए भाग निकले, जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। यह इसी सेक्टर में 15 जून के बाद घुसपैठ का दूसरा विफल प्रयास है।

जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के केरी सेक्टर के बारात गाला क्षेत्र में मंगलवार को भारतीय सेना ने सीमा पार से किए गए घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। इसके बाद सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान को शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार सेना के जवानों ने प्रतिकूल मौसम के बीच देखा कि सीमा पर कुछ संदिग्ध हलचल हो रही है।
उसी समय जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की तो आतंकी मौसम का लाभ उठाकर वापस भागने में सफल हो गए। सेना के जवान पूरे क्षेत्र को घेर कर चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 15 जून को भी इसी सेक्टर से आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया था, जिसे सेना के जवानों ने विफल कर दिया था। सेना के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर रखे हुए हैं। उधर, पुंछ जिले के सुरनकोट व मेंढर में संदिग्ध के देखे जाने पर जवानों ने जंगल क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।