Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raipur में सोने में निवेश कर मुनाफा कमाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी, तीन गिरफ्तार, मुख्‍य आरोपी फरार

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Sun, 27 Nov 2022 09:15 AM (IST)

    लोगों को शिकार बनाने और उन्‍हें झांसा देने में आसानी हो इसलिए आरोपिताें में एक ज्‍वेलरी की दुकान खोल रखी थी। बाद में घटना को अंजाम देने के बाद ये दुकान में ताला लगाकर भाग निकले लेकिन आखिरकार पकड़े गए।

    Hero Image
    सोने में निवेश कर मुनाफा कमाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी

    रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) के राजेंद्र नगर नामक इलाके में सोने में निवेश का झांसा देकर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। इसमें एक महिला समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान बलिया (उत्‍तर प्रदेश) की रहने वाली अंजली वर्मा उर्फ अंजली सोनी, बलिया के ही रहने वाले अखिलेश सिंह उर्फ भोला और जयकुमार नारा के रूप में हुई है। इनके अलावा, मुख्य आरोपित अनिल वर्मा सहित दो फरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने नौ लोगों को कम दाम में सोना देने, सोने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने और कम कैरेट के सोना को 23 कैरेट का बताकर बिक्री कर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी (Fraud) की है। इन्‍होंने लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए महावीर नगर में ज्वेलरी की एक दुकान खोल रखी थी। तीनों आरोपितों से 55 हजार नकद, 11.20 लाख के सोने और 90 हजार केचांदी के जेवरात जब्त किया गया है।

    Uttarkashi Crime News: रेंजर से आनलाइन 34.64 लाख की ठगी करने के दो आरोपित मेरठ से गिरफ्तार

    आरोपितों पर यकीन पर पीड़ित ने थमाया लाखों का चेक

    राजेंद्र नगर थाने के तहत आने वाले अग्रोहा सोसाइटी के रहने वाले शिवकुमार अग्रवाल ने महावीर नगर स्थित राज ज्वेलर्स के संचालक अनिल वर्मा से एक जमीन 21 लाख रुपये में खरीदा था। सौदा फरवरी-2021 में हुआ था। उस समय अनिल ने पांच-पांच लाख के दो और 11 लाख का एक चेक दिया था। इनमें से पांच-पांच लाख वाले चेक से राशि का भुगतान हो गया। इससे पहले कि 11 लाख के चेक से भुगतान होता अनिल उसके घर पहुंचा गया। उसने बताया कि सोने के भाव में उछाल है। 11 लाख के चेक और 10 लाख रुपये और दे दो।

    झांसा देकर रातोंरात भाग निकले आरोपी

    इस राशि‍ का निवेश सोने में किया जाएगा, जिससे आपको काफी मुनाफा होगा। अनिल की बातों में आकर 11 लाख के चेक के साथ 10 लाख रुपये और दे दिए। कुछ दिनों बाद रकम नहीं मिला तो शिवकुमार फिर दुकान में गया। वहां अनिल की पत्नी मिली। उसने फिर उसे सोने में निवेश करने के लिए कहा। इसके बाद फिर अलग-अलग किस्तों में अलग से 12 लाख रुपये का और निवेश कर दिया। कुछ दिनों बाद अनिल और उसकी पत्नी व अन्य लोग दुकान-मकान में ताला लगाकर भाग निकले। इसकी जानकारी होने पर शिवकुमार की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया।

    आरोपितों ने कबूला जुर्म

    अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। मुखिबर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित अंजली वर्मा उर्फ अंजली सोनी, अखिलेश सिंह उर्फ भोला और जयकुमार नारा को महावीर नगर से धर दबोचा। आरोपितों ने ठगी करना स्वीकार किया है। आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि लोगों को झांसे में लेकर शिकार बनाने के लिए ही महावीर नगर में ज्वेलरी की दुकान खोली थी। इससे लोग आसानी से भरोसा कर उनकी बातों में आ जाते थे।

    Delhi News: बेहतर रिटर्न का झांसा देकर 193 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी, दो अधिवक्ता गिरफ्तार