Delhi News: बेहतर रिटर्न का झांसा देकर 193 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी, दो अधिवक्ता गिरफ्तार
Delhi News पुलिस के मुताबिक केडी शुक्ला ने अपने सहयोगी अनुराग पांडे आलोक कुमार और आरपी सिन्हा के साथ मिलकर 193 लोगों को प्रगति ग्रीन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड नामक कंपनी की योजना में निवेश करने का लालच दिया था।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आकर्षक रिटर्न का झांसा देकर 193 लोगों से करोड़ों रुपये ठगी करने वाले दो अधिवक्ता को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ितों को आरोपितों ने प्रगति ग्रीन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड नामक कंपनी की योजना में निवेश करने का लालच दिया था। बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद में लोगों ने करोड़ों रुपये निवेश कर डाले लेकिन बाद यह पोंजी स्कीम निकली।
193 लोगों को कंपनी में निवेश का दिया लालच
डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम के डी शुक्ला व अनुराग पांडेय है। दोनों कानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने कितने पैसे ठगे। पुलिस के मुताबिक केडी शुक्ला ने अपने सहयोगी अनुराग पांडे, आलोक कुमार और आरपी सिन्हा के साथ मिलकर 193 लोगों को प्रगति ग्रीन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड नामक कंपनी की योजना में निवेश करने का लालच दिया था।
पीड़ितों को दिखाई अच्छी तस्वीर
पैसे रिटर्न न मिलने पर इन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी थी। प्रारंभिक जांच के मामला दर्ज कर लिया गया था। जांच में पाया गया कि अनुराग पांडेय और आलोक कुमार ने आकर्षक रिटर्न के बहाने प्रगति ग्रीन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी की पोंजी योजनाओं में निवेश करने का झांसा दिया था। इन्होंने पीड़ितों को अच्छी तस्वीर दिखाई कि उनकी मेहनत की कमाई कंपनी की योजना में निवेश की जा रही है और वे जल्द ही अमीर हो जाएंगे और निवेशकों से करोड़ों रुपये ठग लिए।
मनी बैक योजना के लिए शुरू किया काम
के डी शुक्ला ने स्नातक के बाद एलएलबी छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से किया और वकील के रूप में अभ्यास करना शुरू किया। आलोक कुमार से उसकी मुलाकात होने पर उसने उसके साथ मिलकर प्रगति ग्रीन एग्रो प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड की मनी बैक योजना के लिए काम करना शुरू किया। अनुराग पांडे ने छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से स्नातक किया। उसकी मुलाकात केडी शुक्ला से होने पर उसने उसे आलोक कुमार से मिलवाया। इसके बाद उसने प्रगति ग्रीन एग्रो प्रोडक्ट कंपनी लिमिटेड की मनी बैक योजना के लिए केडी शुक्ला और आलोक कुमार के साथ काम करना शुरू किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।