Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarkashi Crime News: रेंजर से आनलाइन 34.64 लाख की ठगी करने के दो आरोपित मेरठ से गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 26 Nov 2022 05:50 PM (IST)

    शेयर बाजार में धनराशि को लगाने के नाम पर 34 लाख रुपये से ज्‍यादा की आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपितों को पुलिस ने दोबच लिया। वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

    Hero Image
    आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।

    जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : एसबीआइ लाइफ पालिसी की धनराशि को शेयर बाजार में लगाने के नाम पर 34.64 लाख रुपये की आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दी थी तहरीर

    उत्तरकाशी कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि अगस्त में रेंज अधिकारी रूप मोहन नौटियाल निवासी मातली, उत्तरकाशी ने तहरीर दी थी, जिसमें रवि सक्सेना सहित पांच व्यक्तियों पर एसबीआइ लाइफ पालिसी का पैसा शेयर बाजार में लगाने के नाम पर आनलाइन 34,68,151 रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया।

    • पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने उचित दिशा-निर्देश दिए। मामले की गंभीरता और उच्च अधिकारियों के निर्देश को देखते हुए इसकी विवेचना शुरू की गई।

    दो आरोपितों को मेरठ से किया गिरफ्तार

    कोतवाली निरीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि रवि सक्सेना सहित पांच व्यक्तियों का इस मामले से संबंध होना नहीं पाया गया। विवेचना में अंतरराजीय गिरोह के दो व्यक्तियों की संलिप्तता होनी पाई गई। कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी, जिसके बाद दोनों आरोपितों को धनलक्ष्मी मार्बल, मेरठ (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।

    • अभियुक्तों की पहचान मुदित त्यागी निवासी 66 मुरारीपुरम, गढ़ रोड मेरठ (उत्तर प्रदेश) और एहतिशाम निवासी मकान नं.-2 सराय काजी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।

    धोखाधड़ी के 50 हजार रुपये बरामद

    आरोपित मुदित त्यागी के कब्जे से एक फोन नोकिया की-पैड काले रंग का व आनलाइन धोखाधड़ी की धनराशि एक लाख रुपये बरामद हुए, जबकि आरोपित एहतिशाम के कब्जे से एक मोबाइल फोन (सैमसंग) व आनलाइन धोखाधड़ी के 50 हजार रुपये बरामद किए।

    कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि ये आरोपित लाइफ पालिसी की धनराशि को शेयर बाजार में लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी करते हैं। आनलाइन पालिसी का पता कर यह आरोपित पालिसीधारक को लालच देकर जाल में फंसाते हैं तथा पालिसी की धनराशि को अपने खातों में डलवाते हैं।

    रूप मोहन नौटियाल के साथ भी इन ठगी करने वालों ने ऐसा ही किया। शेयर बाजार में पैसा लगाने और कुछ ही समय में डबल होने का लालच दिया। पूछताछ में मामले में इन आरोपितों ने गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताए हैं।

    उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपित मुदित त्यागी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा तथा अन्य आरोपितों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इन आरोपितों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के कई थानों में ठगी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।