Korba Bus Accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत; कई घायल
Korba Bus Accident छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मडई घाट में सोमवार सुबह एक बस ने सड़क पर खड़े ट्रेलर वाहन में टक्कर मार दी। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई। ये बस रायपुर से सीतापुर की ओर जा रही थी।

कोरबा, एजेंसी। Korba Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मडई घाट के पास एक बस सड़क पर खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा गई, इस दर्दनाक घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं।
घटना सोमवार तड़के 4 बजे की बतायी जा रही है। कोरबा एसपी संतोष सिंह के अनुसार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
शिक्षिका और उनके बच्चे की भी मौत
सीतापुर हायर सेकेंडरी स्कूल में तैनात शिक्षिका उषा निराला और उनके बच्चे की भी इस हादसे में मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे मैनपाट शिक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि उषा निराला अपने बच्चे को लेकर रायपुर से सीतापुर की ओर आ रही थी।
हादसे में बस के जिस भाग के परखच्चे उड़ गए हैं, शिक्षिका अपने बच्चे के साथ उसी भाग में सो रही थी। दोनों को इस हादसे में गंभीर चोटें आई थीं। जब तक शिक्षिका को अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी।
जबकि उसके बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल रायपुर से मैनपाट के लिए चलने वाली यह एकमात्र बस थी। इस बस में ज्यादातर यात्री मैनपाट और सीतापुर के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने हादसे पर जताया दुख
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदन व्यक्त करते हुए उनके स्वजनों को आवश्यक सहयोग व घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।
जानें पूरा मामला
सोमवार सुबह 4 बजे कोरबा जिले के पोंडी उपोर्दा के राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर भीषण हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ये बस रायपुर से सीतापुर की ओर जा रही थी बस काफी तेज
गति में थी और सड़क पर खड़े मेट्रो बस सीजी 04 एमएम3195 मडई के खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस टक्कर में बस का एक भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल
यह सड़क हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बस में सवार 4 पुरुषों समेत 2 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जबकि कुछ को गंभीर चोटें आयी हैं। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हाईवे पर गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर बांगो थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची बांगो पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल कोरबा भिजवाया। यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
निजी स्कूल बस ने आटो व स्कूटी में मारी टक्कर
गौरतलब है कि कोरबा में दो दिन पहले शनिवार को एक निजी स्कूल बस ने आटो व स्कूटी चालक को टक्कर मार दी थी, जिससे आटो क्षतिग्रस्त हो गया था। इस मामले में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई थी।
ये घटना सप्तदेव मंदिर के पास हुई थी इसमें न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के बच्चे सवार थे। तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के नजदीक सप्तदेव मंदिर के पास बने डिवाइडर से बस टकरा गई और उसके आटो में टक्कर मार थी। साथ से जा रहा स्कूटी चालक भी इसकी चपेट में आ गया। हालांकि आटो में सवार लोग बाल- बाल बच गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।