Bhilai Accident News: गणेश विसर्जन के लिए जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, चालक फरार
Bhilai Accident News छत्तीसगढ़ के भिलाई में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे युवकों को तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को कुचल दिया। हादसे के बाद कार चालक कार को वहीं छोड़कर भाग गया। हादसा रविवार रात साढ़े 12 बजे के करीब हुआ था।

भिलाई, जागरण आनलाइन डेस्क। Bhilai Accident News: गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan 2022) के लिए जा रहे युवकों को भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात कार चालक ने रविवार रात 12.30 बजे कुचल
दिया। इसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए इन्हें सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया।
जहां एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक को सुपेला शास्त्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचे।
जहां देर रात तक हंगामा चलता रहा। घटना के बाद कार चालक कार को वहीं छोड़कर भाग गया।
ट्राली पर चढ़ गई कार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेक्टर-6 गणेश उत्सव समिति गणपति विसर्जन के लिए प्रतिमा को लेकर तालपुरी तालाब जा रही थी।
युवक गणेश प्रतिमा को ट्राली में ले जा रहे थे। सेक्टर-9 अस्पताल के ठीक सामने बने चौक के पास तेज गति से आ रही लाल रंग की कार ने ट्राली पर चढ़कर युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के बाद अफरातफरी का माहौल
घटना के तुरंत बाद ही चालक कार लेकर फरार हो गया और घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। घायलों को तुरंत सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया। जहां 28 वर्षीय शंकर नाम के युवक की मौत हो गई।
इसी तरह गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक नीरज को सुपेला शास्त्री अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। वही घायल युवक का सेक्टर-9 अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोरबा में भी दर्दनाक सड़क हादसा
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित मडई घाट के करीब एक बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। जिससे सात लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
ये दर्दनाक हादसा सोमवार सुबह 4 बजे हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है इनमें से कुछ की हालत नाजुक बतायी जा रही है। सीतापुर की एक स्कूल शिक्षिका और उसके बच्चे की भी इस हादसे में मौत हो गई है। वे बच्चे के साथ रायपुर से सीतापुर जा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।