Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले 50 नक्सलियों का सरेंडर, हथियार छोड़कर शांति के रास्ते पर लौटे

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 03:23 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के सुकमा में 18 नक्सलियों के मारे जाने के एक दिन बाद बीजापुर में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ शांति के मार्ग पर लौटे हैं। सभी ने बीजापुर एसी कार्यालय में अपने हथियार डाले। इस दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे हैं।

    Hero Image
    50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण। ( सांकेतिक फोटो )

    जेएनएन, बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले बीजापुर में 50 नक्सली एक साथ हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटे हैं। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार का मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई वारदातों में रहे हैं शामिल

    यह पहली बार है जब इतनी बढ़ी तादाद में नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है। जानकारी के मुताबिक इन नक्सलियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया था। मगर अब मुख्य धारा के साथ चलना चाहते हैं। उधर, सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों में दहशत का माहौल है।

    कुछ दिनों में ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मार गिराया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 68 लाख रुपये का इनाम था।

    सरकार का प्रयास, मुख्य धारा में लौटे नक्सली

    छत्तीसगढ़ सरकार की भी कोशिश है कि अधिक से अधिक नक्सली विकास की धारा में लौटे। सरकार ने पुनर्वास नीति भी बनाई है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को कई तरह की मदद भी दी जा रही है। सरकार का प्रयास है कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ शांति और विकास की राह चुने। सभी 50 नक्सलियों ने बीजापुर एसपी कार्यालय में डीआईजी और सीआरपीएफ अधिकारियों की मौजूदगी में हथियार डाले हैं।

    यह भी पढ़ें: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे; एक की मौत कई घायल

    यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता को मिली धमकी, कहा- सुधर जाओ, वरना...