Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है SWP? SIP से कितना है अलग; कैसे अपने म्यूचुअल फंड में ले सकते हैं इसका फायदा

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 06:30 PM (IST)

    What is SWP म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को SIP के साथ एसडब्लूपी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसकी मदद से आप म्यूचुअल फंड से एक्जिट करते समय टैक्स की बचत कर सकते हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    SWP से आप टैक्स की बचत कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Systematic Withdrawal Plan (SWP): आपने फाइनेंस इंफ्लुएंसर और एक्सपर्ट्स से म्यूचुअल फंड में एसआईपी यानी Systematic Investment Plan के बारे में जरूर सुना होगा। इसमें निवेश करना लंबी अवधि के अच्छा माना जाता है, लेकिन किसी म्यूचुअल फंड से निकलने का सही तरीका क्या है इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी म्यूचुअल फंड से एक्जिट लेने का सबसे सही तरीका एसडब्लूपी यानी Systematic Withdrawal Plan को माना जाता है। इसका सबसे अच्छी बात यह कि एसआईपी की तरह ही एसडब्लूपी भी लचीला होता है और इसके लिए आप टैक्स बेनिफिट भी ले सकते हैं। एसडब्लूपी को आप किसी भी इक्विटी या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम में शुरू कर सकते हैं।

    क्या होता है SWP?

    SWP किसी भी म्यूचुअल फंड से पैसा निकालने का एक टूल है। इसमें एक फिक्स अमाउंट को सेट कर दिया जाता है, जिसे आप हर महीने अपने म्यूचुअल फंड में एकत्रित हुई राशि में से निकालते हैं। उदाहरण के लिए आपके म्यूचुअल फंड में 10 लाख रुपये जमा हुए हैं। आपने 10,000 रुपये प्रति माह का एसडब्लूपी की है, तो आपको हर महीने 10,000 रुपये की राशि मिलती रहेगी और बाकी बचे पैसे बाजार के हिसाब से घटते बढ़ते रहेंगे।

    क्यों SWP म्यूचुअल फंड में डिविडेंड लेने से बेहतर ऑप्शन?

    SWP किसी भी म्यूचुअल फंड में डिविडेंड लेने की अपेक्षा एक बेहतर विकल्प है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि म्यूचुअल फंड की ओर से मिलने वाले डिविडेंड की कोई गारंटी होती है और यह समय- समय पर बदलता रहता है और बाजार के मूव पर काफी हद तक निर्भर करता है। वहीं, एसडब्लूपी में राशि पहले ही फिक्स हो जाती है और अगर आपके म्यूचुअल फंड में पर्याप्त है तो लंबे समय तक आप एसडब्लूपी के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। इससे वित्तीय स्थिरता भी आती है।

    SWP से कैसे कर सकते हैं टैक्स की बचत?

    एसडब्लूपी टैक्स बचत करने का अच्छा तरीका था, क्योंकि इसमें आपको एक साथ टैक्स नहीं भरना पड़ता है, जितनी राशि पर आप निकालते हैं। उसी पर आपको टैक्स भरना पड़ता है। उदाहरण के लिए अगर आपके म्यूचुअल फंड को यूनिट्स को साल से अधिक समय हो चुका और एसडब्लूपी के तहत वो यूनिट्स निकालते हैं तो आपको एक लाख से अधिक का कैपिटनल गेन होने पर 10 प्रतिशत का टैक्स भरना पड़ेगा। एक लाख तक का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स छूट के दायरे में आता है।

    Mutual Fund में SWP शुरू कैसे कर सकते हैं?

    कोई भी निवेशक कभी भी आसानी से अपने म्यूचुअल फंड में एसडब्लूपी शुरू कर सकता है। इसके लिए आपके पास फंड में पर्याप्त पैसे होने चाहिए। इसके आपको म्यूचुअल फंड कंपनी में फॉर्म भरना होगा। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं। इसी तरह से आप एसडब्लूपी को कभी भी बंद कर सकते हैं।