Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI Payment: अब क्रेडिट कार्ड के जरिए कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट, गूगल पे ने शुरू की नई सुविधा

    यूपीआई भुगतान में आई तेजी का फायदा हर कंपनी उठाना चाहती है इसलिए यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेमेंट कंपनियां एक के बाद एक अपडेट लाती रहती है। गूगल पे ने फिलहाल अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की सुविधा दी है।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 23 May 2023 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    UPI Payment through credit card, Google Pay has launched a new facility

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: भारत में गूगल पे यूजर्स के लिए कंपनी ने बड़ी सुविधा देने का एलान किया है। देश में तेजी से बढ़ते यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट के मद्देनजर देश में यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने वाली बड़ी कंपनियों में से एक गूगल पे ने अब अपने यूजर्स को क्रेडिट कार्ड के से यूपीआई करने की सुविधा शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ RuPay कार्ड पर सुविधा उपलब्ध

    गूगल पे ने कहा की भारत में अगर किसी यूजर्स को पास RuPay क्रेडिट कार्ड है तो वो UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकता है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी की है।

    ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट को कर सकेंगे पेमेंट

    गूगल पे ने अपने यूजर्स को कहा की जिनके पास RuPay क्रेडिट कार्ड है वो गूगल पे के एप से लिंक कर सकते हैं। कंपनी ने कहा की एक बार कार्ड लिंक हो जाने के बाद यूजर्स सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारियों को भुगतान करने में सक्षम होंगे, जहां वे स्वीकार किए जाते हैं।

    फिलहाल इन बैंकों के ग्राहक के लिए उपलब्ध है सुविधा

    गूगल पे ने कहा की फिलहाल के लिए यह सुविधा एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि जल्द ही और बैंक भी इसका अनुसरण करेंगे।

    कैसे करें इस्तेमाल ?

    1. RuPay क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके UPI भुगतान करना शुरू करने के लिए, यूजर्स को क्रेडिट कार्ड को अपने गूगल पे के खाते में जोड़ना होगा।
    2. कार्ड जोड़ने के लिए यूजर्स को गूगल पे एप की सेटिंग में जाना होगा और सेटअप पेमेंट मेथड पर टैप कर एड RuPay क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करना होगा।
    3. इसके बाद यूजर्स को अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम छह अंक, समाप्ति तिथि और पिन जैसे विवरण दर्ज करना होगा।
    4. अगले स्टेप में कार्ड को सक्रिय करने के लिए,यूजर्स को अपने प्रोफ़ाइल में “यूपीआई पर RuPay क्रेडिट कार्ड” विकल्प पर टैप करना होगा
    5. इसके बाद आपको उस बैंक का चयन करना होगा जिसने आपक RuPay क्रेडिट कार्ड जारी किया है
    6. इसके बाद एक यूनीक यूपीआई पिन सेट सफलता पूर्वक सेट करने के बाद आप क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।