Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card Link To UPI: क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, 5 स्टेप्स में जानें पूरा प्रॉसेस

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 21 May 2023 08:30 PM (IST)

    Credit Card Link To UPI सरकार की ओर से क्रेडिट कार्ड से यूपीआई भुगतान की सेवा शुरू कर दी गई है। इसके लिए आपको अपने क्रेडिट को यूपीआई ऐप से लिंक करना होगा जिसका प्रोसेस हम बताने जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Credit card link to UPI Full step by step process

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Credit Card Link To UPI: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई पेमेंट (UPI Payments) आजकल डिजिटल ट्रांजैक्शन का सबसे आसान तरीका है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से कहीं भी पेमेंट कर सकता है। ये पेमेंट मोड डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने में काफी मदद करता है। इस मोड में हम चंद सेकेंडों में पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आप क्रेडिट कार्ड के जरिये भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। अभी तक लोग केवल डेबिट कार्ड के जरिये ही यूपीआई की पेमेंट करते हैं। क्रेडिट कार्ड को भीम (BHIM), पेटीएम (Paytm), फोनपे (Phone Pay) जैसे चुनिंदा UPI-इनेबल्ड ऐप्स के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    किस बैंक के क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं आप यूपीआई पेमेंट

    एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को ये सुविधा मिली है। इन बैंक के कार्ड धारक अपने कार्ड को यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकते हैं. जिसके बाद वो क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर पाएंगे।

    कैसे करें क्रेडिट कार्ड को लिंक

    क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • आपको सबसे पहले भीम, फोनपे, पेटीएम, मोबिक्विक जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप को डाउनलोड करना होगा।
    • इसके बाद आपको इन ऐप में अपनी डिटेल्स डाल कर लॉग-इन करना होगा, यानी आपको इन ऐप में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इन ऐप में रजिस्ट्रेशन फीस या चार्ज नहीं लगता है।
    • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पेमेंट के लिए अपने बैंक को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल से लिंक्ड क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा जिसे आप यूपीआई पेमेंट से लिंक करना चाहते हैं।
    • इसके बाद आपको यूपीआई पिन जनरेट करना होगा। फिर आपको क्रेडिट कार्ड अकाउंट से अपने क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा।
    • फिर आप अपना यूपीआई पिन को सेट करने के ऑप्शन को चुनेंगे, जिसके बाद आप अपने कार्ड के आखरी 6 डिजिट और उसकी एक्सपायरी डेट दर्ज करेंगे।

     

    comedy show banner
    comedy show banner