Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Q3 Result: दिसंबर तिमाही में एसबीआई का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 15,000 करोड़ के पार पहुंचा, NPA भी हुआ कम

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 04:59 PM (IST)

    State Bank of India (SBI) Q3 Earning Result स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 15 हजार करोड़ के पार पहुंच गया है और Gross NPA भी 3 प्रतिशत के आसपास आ गया है।

    Hero Image
    SBI Q3 Result profit jumps 62 pc to Rs 15,477 crore

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। SBI Q3 Results 2023: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की ओर से शुक्रवार को तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए गए हैं। दिसंबर तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 62 प्रतिशत का बढ़कर 15,477 करोड़ रुपये हो गया है। यह किसी सरकारी बैंक की ओर से दर्ज किया गया ये अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। एसबीआई में मुनाफे में बढ़त की वजह लोन ग्रोथ और हाल के कुछ महीनों में हुए ब्याज दरों में इजाफे को माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टैंडअलोन आधार पर टैक्स के बाद बैंक को अक्टूबर- दिसंबर की अवधि में 14,205 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इससे एक साल पहले बैंक को समान अवधि में 8,432 करोड़ का मुनाफा हुआ था। वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक को 13,265 करोड़ का मुनाफा हुआ है।

    दिसंबर तिमाही में SBI की आय 98,084 करोड़

    एसबीआई की आय दिसंबर तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 78,351 करोड़ रुपये से बढ़कर 98,084 करोड़ हो गई है, जबकि बैंक परिचालन खर्च दिसंबर तिमाही में बढ़कर 24,317 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि 20,839 करोड़ रुपये था।

    NPA में बड़ी गिरावट

    दिसंबर तिमाही में बैंक का एनपीए भी बड़ी कमी देखने को मिली है। एसबीआई का ग्रॉस एनपीए गिरकर 3.14 प्रतिशत पर आ गया है, जोकि पिछली तिमाही में 3.52 प्रतिशत पर था। पिछले साल समान अवधि में 4.50 प्रतिशत था। इसके साथ एनपीए प्रोविजन को घटाकर 1,586 करोड़ हो गया है।

    एसबीआई शेयर (SBI Share Price Today)

    बीएसई पर एसबीआई का शेयर 3.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 544.45 पर बंद हुआ। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है।

    ये भी पढ़ें-

    Amul Hikes Milk Prices: अमूल ने दिया ग्राहकों को झटका, 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम

    New Tax Regime: नई टैक्स व्यवस्था में सरकार ने खोला खजाना, करदाताओं को हो रहा इतना फायदा