Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI Q2 Results: सितंबर तिमाही के लिए एसबीआई ने पेश किए दमदार नतीजे, NPA गिरने के साथ मुनाफा 74 प्रतिशत बढ़ा

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 03:54 PM (IST)

    SBI Q2 Results सितंबर तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। एक तरफ बैंक का मुनाफा 74 प्रतिशत बढ़कर 13265 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ ही बैंक का कुल एनपीए 3.52 प्रतिशत हो गया है।

    Hero Image
    SBI September Quarter Results 2022 Profits Jump by 74 Percent

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे सरकारी बैंक एसबीआई ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक का मुनाफा 74 प्रतिशत बढ़कर 13,265 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के मुनाफे में इजाफा ब्याज से होने वाली आय बढ़ने और खराब कर्ज (Bad Loan) कम होने के कारण हुआ है। पिछले साल बैंक ने समान अवधि में 7,627 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    बैंक की ब्याज से होने वाली कुल आय बढ़कर 88,734 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष जुलाई- सितंबर में 77,689 करोड़ रुपये थी। इसके साथ दूसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज से आय बढ़कर 35,183 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल समान अवधि में 31,184 करोड़ रुपये थी।

    बैंक का घटा एनपीए

    सितंबर तिमाही में बैंक के एनपीए में भी गिरावट देखने को मिली है और कुल एनपीए 3.52 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो कि पिछले साल 4.90 प्रतिशत था। वहीं, बैंक का शुद्ध एनपीए 0.80 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो कि पिछले साल सितंबर तिमाही में 1.52 प्रतिशत पर था। इसके साथ ही खराब कर्ज के लिए प्रोविजन 2,011 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो कि पिछले साल सितंबर तिमाही में 2,699 करोड़ रुपये पर थी।

    कंसोलिडेटेड बेसिस पर एसबीआई का मुनाफा जुलाई- सितंबर में 66 प्रतिशत बढ़कर 14,752 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी दौरान 8,890 करोड़ रुपये था।

    SBI ग्रुप की आय में बड़ा उछाल

    सितंबर तिमाही में एसबीआई ग्रुप की आय में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। ग्रुप की आय बढ़कर 1,14,782 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल समान अवधि में 1,01,143 करोड़ रुपये थी।

    ये भी पढ़ें-

    FD Rate Hike: केनरा बैंक ने दी ग्राहकों को खुशखबरी! अब एफडी पर मिल रहा 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज

    Green Bonds: क्या होते हैं ग्रीन बॉन्ड? क्यों बन रहे निवेशकों की पसंद