Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने दी ग्राहकों को खुशखबरी! अब एफडी पर मिलेगा 7.50 प्रतिशत तक ब्याज

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 03:57 PM (IST)

    FD Rate Hike केनरा बैंक के द्वारा एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया गया है। बैंक की ओर से अधिकतम ब्याज 666 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 7.00 प्रतिशत का और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

    Hero Image
    FD Rate Hike by Canara Bank Now offers up to 7.50 Percent on this tenor

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक केनरा बैंक की ओर से 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है। इसके बाद बैंक के द्वारा की जाने वाली 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर आम लोगों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 6.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.00 प्रतिशत तक की अधिकतम ब्याज दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक की ओर से फिलहाल 666 दिनों की एफडी पर अधिकतम ब्याज 7 प्रतिशत का ब्याज आम लोगों को और 7.50 प्रतिशत का ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है।

    केनरा बैंक की एफडी पर ब्याज दरें

    केनरा बैंक के द्वारा 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी पर अब 3.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक की एफडी पर 4.50 प्रतिशत का ब्याज निवेशकों को मिल रहा है। इसके साथ 180 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर 5.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

    केनरा बैंक की ओर से अब निवेशकों को एक साल से लेकर दो साल से कम और दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि की एफडी पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा 3 से लेकर 10 साल तक की एफडी पर बैंक में 6.50 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।

    RBI लगातार बढ़ा रहा रेपो रेट

    बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई को काबू करने के लिए पिछले छह महीनों में चार बार ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिसके कारण रेपो रेट 4 प्रतिशत से बढ़कर 5.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर बैंक केंद्रीय बैंक से लोन लेते हैं।

    ये भी पढे़ं-

    Green Bonds: क्या होते हैं ग्रीन बॉन्ड? क्यों बन रहे निवेशकों की पसंद

    PF Interest: EPFO ने खाते में जमा किया पीएफ का ब्याज, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस