Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PF Interest: EPFO ने खाते में जमा किया पीएफ का ब्याज, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 10:53 AM (IST)

    PF Interest Credit कर्मचारियों को उनके पीएफ खातों में 2021-22 का ब्याज मिलना शुरू हो गया है। यह जानने के लिए कि आपके अकाउंट में ब्याज का पैसा आया है या नहीं अपना बैलेंस ऑनलाइन चेक करें। इसका तरीका बहुत आसान है।

    Hero Image
    PF Interest Credit: How to Check PF Interest amount and PF balance

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PF Interest Credit: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ (PF) के लिए ब्याज जारी कर दिया है। इससे लाखों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। कयास लगाए जा रहे थे कि EPFO दिवाली से पहले ही अपने ग्राहकों के खाते में ब्याज का पैसा देना शुरू कर देगा, लेकिन ज्यादातर लोगों के खाते में ब्याज का पैसा नहीं आया था। अब कर्मचारियों के भविष्य निधि (EPF) खातों में पैसा आना शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO ने कहा है कि कर्मचारियों को जल्द ही वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपनी पीएफ पासबुक में ब्याज का क्रेडिट अमाउंट दिखना शुरू हो जाएगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पासबुक को अपडेट करना शुरू कर दिया है। 

    EPFO दे रहा इतना ब्याज

    ईपीएफओ ने मार्च में 8.1 फीसदी की ब्याज दर की घोषणा की थी, जो चार दशक में सबसे कम है।हर साल सरकार द्वारा ईपीएफओ के लिए ब्याज दर घोषित की जाती है। पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की पुष्टि वित्त मंत्रालय द्वारा की जाती है। अंत में श्रम मंत्रालय और ईपीएफओ कर्मचारियों के खातों में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया पूरी करते हैं।

    क्यों हुई इस साल देरी

    इस बार देरी से पीएफ खातों में ब्याज जमा किया जा रहा है। इसको लेकर बहुत से ग्राहक चिंतित भी थे। कई लोग सोशल मीडिया पर भी इस बारे में अपनी चिंता जाहिर कर रहे थे। संदेह जताया जाने लगा था कि इस साल ब्याज दर क्रेडिट होगी या नहीं। उसके बाद वित्त मंत्रालय ने 5 अक्टूबर को स्पष्ट किया था कि किसी भी ग्राहक को ब्याज का नुकसान नहीं होगा और सबको पैसे दिए जाएंगे। वित्त मंत्रालय ने कहा कि सॉफ्टवेयर अपग्रेड के कारण ईपीएफ पासबुक में इंटरेस्ट का पैसा नहीं दिख रहा है।

    ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

    आप ईपीएफओ सदस्य पोर्टल के माध्यम से अपनी पीएफ पासबुक ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। यहां आप बैलंस अमाउंट के अलावा, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज की जमा राशि को भी देख सकते हैं।

    • https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पोर्टल पर लॉगिन करें।
    • पोर्टल में लॉग इन करने के लिए आपको अपने यूएएन (आपके खाते को आवंटित यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
    • यदि आपने पोर्टल पर अपना यूएएन पंजीकृत या एक्टिव नहीं किया है, तो आपको पहले ऐसा करना होगा।
    • ईपीएफओ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हर महीने जमा किया जाने वाला अंशदान जमा एसएमएस के जरिए बताता है। इसमें यूएन नंबर का जिक्र रहता है। आपकी सैलरी स्लिप पर भी यूएन नंबर का उल्लेख किया जाता है।
    • आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 'EPFOHO (आपका) UAN' लिखकर 7738299899 पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि इस मैसेज में कुल राशि का जिक्र होगा,  ब्याज क्रेडिट हुआ या नहीं, इसकी जानकारी नहीं होगी।
    • आप अपना बैलेंस जानने के लिए 011-22901406 या 9966044425 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं। लेकिन इसके माध्यम से भी आपको इस बात की जानकारी नहीं मिल पाएगी कि ब्याज क्रेडिट हुआ है या नहीं।

    ये भी पढे़ं-

    ITR Filing: इन टैक्सपेयर्स के लिए आईटीआर फाइल करने का आखिरी मौका, जानें क्या है डेडलाइन

    EPFO: ईपीएफओ बोर्ड ने पेंशन योजना में किया बदलाव, जानिए किन लोगों को होगा फायदा