Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amul Hikes Milk Prices: अमूल ने दिया ग्राहकों को झटका, 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम

    Milk Price Hike अमूल की ओर से दूध के दामों में इजाफा कर दिया गया है। इसके बाद एक लीटर भैंस के दूध की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। 2023 में पहली बार अमूल की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 03 Feb 2023 09:19 AM (IST)
    Hero Image
    Amul Increase Milk Price from Today know latest prices

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Amul Milk Price Hike: देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल द्वारा फुल क्रीम दूध (Amul Full Cream Milk Price) के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके बाद अमूल के फुल क्रीम दूध का दाम बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो कि पहले 63 रुपये प्रति लीटर था। साथ ही अमूल ए2 भैंस के दूध का दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। इसके साथ दूध के अन्य वेरिएंट्स के दामों में भी इजाफा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमूल की ओर से लगभग सभी प्रकार के दूध के दामों में इजाफा कर दिया गया है। ताजा बढ़ोतरी आज लागू हो गई है। यानी आज से आपको दूध खरीदने के लिए पहले के मुकाबले अधिक दाम देने होंगे।

    अमूल दूध के नए दाम

    • अमूल ताजा 500 मिली - 27 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल ताजा एक लीटर - 54 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल ताजा दो लीटर - 108 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल ताजा छह लीटर - 324 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल ताजा 180 मिली - 10 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल गोल्ड 500 मिली - 33 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल गोल्ड एक लीटर - 66 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल गोल्ड छह लीटर- 396 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल गाय का दूध 500 मिली - 28 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल गाय का दूध एक लीटर - 56 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली - 35 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर - 70 रुपये प्रति यूनिट
    • अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर - 420 रुपये प्रति यूनिट

    दिसंबर में मदर डेयरी ने किया था इजाफा

    इससे पहले दिसंबर के महीने में दिल्ली-एनसीआर में दूध की बेचने वाली कंपनी मदर डेयरी की ओर से दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया गया था।

    ये भी पढ़ें-

    Budget 2023: कस्टम ड्यूटी में कमी कर सरकार ने खेला दांव, रोजगार को मिलेगा सहारा

    Adani Enterprises FPO: एफपीओ को रद्द करने के बाद गौतम अडानी का बयान- निवेशकों का हित सर्वोपरि