सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IT कंपनी Accenture करने जा रही है 19000 जॉब में कटौती, मंदी का सता रहा डर

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Thu, 23 Mar 2023 06:41 PM (IST)

    IT Company Job Cuts 2023 आईटी कंपनियों में काम करने वाले लोगों के लिए चिंता की बात है। आईटी कंपनी Accenture जल्द अपने कर्मचारियों की छटनी करने वाली है ...और पढ़ें

    Hero Image
    IT Company Accenture Job Cuts 2023, See Details Here

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IT कंपनी Accenture में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर आ गई है। कहा जा रहा है कि Accenture को आने वाले दिनों में अपने लाभ में कमी आने का अनुमान है और मंदी के अनुमानों के बीच राजस्व में कमी का डर सताने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से आईटी कंपनी जॉब में कटौती करने जा रही है। जानकारी के अनुसार, लगभग 19,000 नौकरियों में कमी की जा रही है। बिगड़ता वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण आईटी सेवाओं पर कॉर्पोरेट खर्च को बढ़ा रहा है।इस वजह से Accenture ने नौकरियों को कम करने का निर्णय लिया है। बता दें कि इस साल सिर्फ एक्सेंचर ही नहीं, बल्कि कई बड़ी कंपनियों ने छंटनी की घोषणा की है। 

    मंदी से चिंतित है Accenture

    एक्सेंचर को आशंका है कि मंदी का असर कंपनी पर पड़ सकता है। इस कारण उद्यम प्रौद्योगिकी बजट में कटौती करने की जरूरत है। एक्सेंचर के मुताबिक, आने वाले दिनों में वार्षिक राजस्व वृद्धि 8% से 10% की सीमा के बीच में होने की उम्मीद है, जबकि पहले 8% से 11% की उम्मीद लगाई जा रही थी। कंपनी की प्रति शेयर आय 10.84 डॉलर से 11.06 डॉलर के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि पहले यह 11.20 डॉलर से 11.52 डॉलर रहने की उम्मीद थी।

    ये कंपनियां पहले कर चुकी हैं छंटनी

    इस साल कई कंपनियों ने जॉब को कटौती करने का फैसला लिया है। साल के शुरुआती महीने में Meta, Google और Zoom जैसी कंपनियों ने पहले ही लोगों को काम से निकालने का फैसला लिया था। खबरों के मुताबिक, Facebook की पैरेंट कंपनी Meta अपनी टीम में से लगभग 10000 कर्मचारियों को कम करने का विचार कर रही है। यह मेटा के दूसरे चरण का ले-ऑफ है।

    इसके अलावा, Zoom Video Communications ने ले-ऑफ के तहत 1300 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का फैसला किया है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें