Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: IRCTC दे रहा Leh-Laddakh घूमने का मौका, जानिए पैकेज से जुड़े सभी डिटेल

IRCTC LADDAKH घूमने का मौका दे रहा है। IRCTC के टूर पैकेज का नाम Laddakh Tour with Nubra and Pangong है। इस टूर पैकेज में 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका है। लैंड ऑफ पास के नाम से मशहूर लद्दाख आकर्षण का केंद्र रहा है।

By NiteshEdited By: Published: Tue, 21 Sep 2021 05:59 PM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 07:31 AM (IST)
IRCTC Tour Package: IRCTC दे रहा Leh-Laddakh घूमने का मौका, जानिए पैकेज से जुड़े सभी डिटेल
IRCTC Tour Package Laddakh Tour with Nubra and Pangong WBH28

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IRCTC LADDAKH घूमने का मौका दे रहा है। IRCTC के टूर पैकेज का नाम Laddakh Tour with Nubra and Pangong है। इस टूर पैकेज में 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका है। लैंड ऑफ पास के नाम से मशहूर लद्दाख हमेशा से ही यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। यात्रा अवधि में शाम घाटी, लेह, नुब्रा, टर्टुक और पैंगोंग की यात्रा कर पाएंगे।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

इस पैकेज से जुड़ी जानकारी

Destination Covered

Leh, Sham Valley, Nubra, Pangong & Turtuk

यात्रा की तारीख- 20.09.2021 & 25.09.2021

Meal Plan- सुबह का नास्ता, दिन का भोजन और रात का खाना

Flight Details

Flight को IRCTC ऑफिस से लेह और वापसी के लिए अतिरिक्त कीमत पर बुक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

पैकेज टैरिफ

क्लास

एक व्यक्ति के लिए

22800

दो लोगों के लिए

18900

तीन लोगों के लिए

18100

Tour Itinerary :- Bhopal/Indore - Leh - Sham Valley - Leh- Nubra - Turtuk - Nubra - Pangong - Leh - Indore/Bhopal

COVID-19 दिशानिर्देश

COVID-19 के जोखिम को कम करने के लिए गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। टूर पैकेज सेवाओं के दौरान सभी पर्यटकों को हर समय इन उपायों का पालन करना होगा। लद्दाख के लिए यात्रा के 48 घंटों के भीतर अनिवार्य कोविड -19 RTPCR टेस्ट जरूरी है।

यह भी पढ़ें: इन बैंकों के ग्राहक बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसा, जानिए कैसे

रेड जोन के अंतर्गत आने वाले जिले के तीर्थयात्रियों को भी कोविड -19 परीक्षण से गुजरना होगा और रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही आगे जाना होगा।

यह भी पढ़ें: आधार असली है या नकली, आसानी से लगा सकते हैं पता

ज्यादा जानकारी के लिए IRCTC की वेबसाइट देख सकते हैं...

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.