Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड, जानिए, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sun, 28 Mar 2021 08:42 AM (IST)

    How To Download Digital Aadhaar Card कोई भी व्यक्ति के नामांकन के बाद केंद्र पर जाकर आधार कार्ड के लिए यूआईडीएआई द्वारा दी गई नामांकन आईडी वर्चुअल आईडी या आधार संख्या का उपयोग करके आधार को डाउनलोड और प्रिंट करा सकता है।

    Hero Image
    How To Download Digital Aadhaar Card Here A Step By Step Guide

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), ग्राहकों को अपने आधार कार्ड की एक डिजिटल प्रति डाउनलोड करने की अनुमति देता है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in- या मोबाइल ऐप mAhahaar के माध्यम से ऐसा किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति के नामांकन के बाद केंद्र पर जाकर आधार कार्ड के लिए यूआईडीएआई द्वारा दी गई नामांकन आईडी, वर्चुअल आईडी या आधार संख्या का उपयोग करके आधार को डाउनलोड और प्रिंट करा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

    आधार नंबर का उपयोग करके ई-आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने और प्रिंट करने का तरीका

    स्टेप 1: आधार की आधिकारिक वेबसाइट - uidai.gov.in पर जाएं।

    स्टेप 2: 'मेरे आधार' विकल्प पर जाएं और 'आधार डाउनलोड करें' पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: 'I Have' सेक्शन के तहत 'आधार' विकल्प चुनें।

    स्टेप 4: अब, 12-अंकीय आधार संख्या दर्ज करें।

    स्टेप 5: कैप्चा सत्यापन कोड दर्ज करें और वन टाइम पासवर्ड पाने के लिए 'सेंड ओटीपी' विकल्प पर क्लिक करें।

    स्टेप 6: प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

    स्टेप 7: अब, आधार की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने के लिए 'सत्यापित करें और डाउनलोड करें' पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें: शादी के बाद पैसे की दिक्कत आ रही है तो ये 5 बातें आपके काम की हैं

    वर्चुअल आईडी (VID) का उपयोग करके ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के तरीके

    स्टेप 1: UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।

    स्टेप 2: 'आधार डाउनलोड करें' पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: 'I Have' सेक्शन में VID विकल्प चुनें।

    स्टेप 4: वर्चुअल आईडी, पूरा नाम, पिन कोड और सुरक्षा कोड दर्ज करें।

    स्टेप 5: अब ओटीपी जनरेट करने के लिए O सेंड ओटीपी ’पर क्लिक करें।

    स्टेप 6: ई-आधार डाउनलोड किया जाएगा। आधार कार्ड पासवर्ड दर्ज करके कोई भी इसे एक्सेस कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: Credit Limit बढ़ाने के लिए आपके पास भी आते हैं फोन, जानिए लिमिट बढ़ाने के फायदे और नुकसान