Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC पर कैसे अपडेट करें मोबाइल नंबर, Email Id और पता, जानिए ये आसान उपाय

    By NiteshEdited By:
    Updated: Thu, 28 May 2020 06:00 AM (IST)

    हम इस खबर में IRCTC की वेबसाइट पर नंबर ईमेल आईडी और पता अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं।

    IRCTC पर कैसे अपडेट करें मोबाइल नंबर, Email Id और पता, जानिए ये आसान उपाय

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फर्क कीजिये आपने रेलवे की वेबसाइट IRCTC से टिकट लिया है और बाद में किसी कारण से आपके सफर का प्लान कैंसिल हो जाता है तो आप क्या करेंगे? जाहिर है आप टिकट कैंसिल करना चाहेंगे। अगर आपने IRCTC पर अपना अकाउंट बना रखा है तो उसमें मोबाइल नंबर डालना होता है। आप IRCTC पर नया खाता बनाते हैं, तो आपको उसमें व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। किसी वजह से आपको नंबर बदलना हो या अपडेट करना हो तो आप क्या करेंगे। हम इस खबर में IRCTC की वेबसाइट पर नंबर ईमेल आईडी और पता अपडेट करने का तरीका बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से चली गई है नौकरी या आय हो गई है कम, तो ये 4 टिप्स आपके काम आएंगे

    1. अपने फोन या लैपटॉप पर IRCTC का एप्लिकेशन खोलें।

    2. अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ अपने खाते में लॉगिन करें।

    3. यूजर प्रोफाइल पर टैप करें और अपडेट प्रोफाइल को चुनें।

    4. जो स्क्रीन सामने खुलकर आएगी उसमें आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पा सकते हैं, नया नंबर जोड़ने के लिए अपडेट बटन पर टैप करें।

    5. सबमिट बटन पर क्लिक करें और आपको आपके द्वारा जोड़े गए नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा।

    6. वेबसाइट पर ओटीपी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

     

    यह भी पढ़ें:  क्या है No Cost EMI, कहीं मार्केटिंग टैक्टिक्स में तो नहीं फंस रहे आप, पहले जानिए फिर करिए शॉपिंग

    IRCTC की वेबसाइट पर पहले से मौजूद ईमेल आईडी और पते में कैसे करें बदलाव 

    1. आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

    2. अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ IRCTC वेबसाइट पर लॉग इन करें।

    3. लॉग इन करने के बाद MY ACCOUNT सेक्शन और फिर My Profile सेक्शन पर क्लिक करें।

    4. इसके बाद अपडेट प्रोफाइल ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

    5. सामने जो स्क्रीन दिखेगी उसमें यूजर्स रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पता देख सकते हैं।

    6. इस सेक्शन में यूजर्स नई ईमेल आईडी या पता जोड़ सकते हैं।

    7. पुष्टि करने के लिए ईमेल आईडी और पता एक बार फिर डालें।

    8. इसके बाद, अपडेट बटन पर क्लिक करें।

    9. अपडेट बटन पर क्लिक करने के बाद यूजर्स अपने आप खाते से लॉग आउट हो जाएंगे।

    10. यूजर्स को एक पुष्टिकरण संदेश मिलेगा, जिसमें कहा गया है कि 'आपका ई-मेल आईडी पता सफलतापूर्वक अपडेट किया गया है।'