Move to Jagran APP

HDFC Bank: अगर आप भूल गए हैं इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड, ऐसे आसानी से करें रीसेट

अगर आप HDFC बैंक के कस्टमर हैं और अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड/IPIN भूल गए हैं तो आप नजदीक के एटीएम में रिक्वेस्ट सबमिट कर नए IPIN या नेट बैंकिंग पासवर्ड का अनुरोध कर सकते हैं।

By NiteshEdited By: Published: Wed, 20 May 2020 07:00 AM (IST)Updated: Thu, 21 May 2020 07:21 AM (IST)
HDFC Bank: अगर आप भूल गए हैं इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड, ऐसे आसानी से करें रीसेट
HDFC Bank: अगर आप भूल गए हैं इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड, ऐसे आसानी से करें रीसेट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HDFC भारत का एक लोकप्रिय निजी क्षेत्र का बैंक है। बाजार पूंजीकरण के अनुसार, यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है। यह बैंक कई बैंकिंग और बीमा उत्पादों और सेवाओं जैसे ऑटो लोन, दोपहिया लोन, व्यक्तिगत लोन, संपत्ति के बदले लोन, उपभोक्ता टिकाऊ लोन, लाइफस्टाइल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधा देता है। बैंक Payzapp और SmartBUY के जरिये डिजिटल क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं देता है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें:  SBI Customers ALERT! अगर आपके पास भी आता है ये SMS तो तुरंत कर दें डिलीट, वरना अकाउंट हो सकता है खाली

HDFC को ग्राहक सेवा और व्यवसाय में सुलभता के लिए भी जाना जाता है। बैंकिंग से संबंधित सवालों के जवाब के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

अगर आप HDFC बैंक के कस्टमर हैं और अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड/IPIN भूल गए हैं, तो आप नजदीक के एटीएम में रिक्वेस्ट सबमिट कर नए IPIN या नेट बैंकिंग पासवर्ड का अनुरोध कर सकते हैं। आप पास के HDFC बैंक ब्रांच में जाकर एक नया IPIN या नेट बैंकिंग पासवर्ड का अनुरोध भी जमा कर सकते हैं और उन्हें अपने डाक पते पर एक नया IPIN देने के लिए कह सकते हैं। हालांकि, इस नए IPIN का खर्च डिलीवरी 100 रुपये से अधिक आ सकता है जिसमें टैक्स भी शामिल होगा।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में कर रहे हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, तो इन 5 गलतियों से बचें

वेबसाइट जे जरिये अपने एचडीएफसी नेटबैंकिंग पासवर्ड को कैसे रीसेट करें

  • STEP 1- आधिकारिक एचडीएफसी नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं।
  • STEP 2- "Regenerate IPIN Online" विकल्प पर क्लिक करें।
  • STEP 3- अब अपना कस्टमर आईडी दर्ज करें।
  • STEP 4- तब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दिए गए दो विकल्पों में से किसी एक को चुनकर अपने कार्ड की डिटेल दर्ज करें।
  • STEP 5- फिर बदलाव सबमिट करने के लिए कन्फर्म पर क्लिक करें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.