Hindenberg विवाद के बाद Adani Group का बयान- निवेशकों को हम पर पूरा विश्वास, FPO में नहीं होगा कोई बदलाव
Adani Group अडानी ग्रुप की ओर से फॉलो-ऑन पब्लिक इशू (FPO) में बदलाव में चल रही चर्चा के बाद बयान जारी कर कहा गया कि कंपनी एफपीओ में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं कर रही है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अडानी ग्रुप (Adani Group) की ओर से उन सभी चर्चाओं को विराम दे दिया गया है, जिसमें उनकी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के फॉलो-ऑन पब्लिक इशू (FPO) में शेयर की कीमत में बदलाव की बात की जा रही थी। ग्रुप द्वारा बयान जारी कर गया कहा गया कि 20,000 करोड़ के एफपीओ में कुछ बदलाव नहीं किया जा रहा है।
बता दें, हाल ही में अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenberg) ने अडानी ग्रुप को लेकर रिपोर्ट निकाली थी, जिसके बाद ग्रुप के सभी शेयर तेजी से नीचे आ गए थे। हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के शेयरों पर शॉर्ट पोजीशन बनाई हुई है। आपको बता दें कि हिंडनबर्ग की ये रिपोर्ट भारत के बाहर ट्रेड की जाने वाली प्रतिभूतियों के मूल्यांकन से संबंधित है। यह शेयरों को खरीदने या बेचने की सिफारिश नहीं करती।
एफपीओ प्राइस से नीचे आया अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में पिछले दो कारोबारी सत्रों में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस कारण कंपनी का शेयर अपने एफपीओ के प्राइस बैंड 3,112-3,276 से भी नीचे आ गया है और शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बीएसई पर कंपनी का शेयर 2,762 पर बंद हुआ था।
निवेशकों को कंपनी पर विश्वास
अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि सभी बैंकर और निवेशकों को कंपनी के एफपीओ पर पूरा विश्वास है। इसके साथ हमें पूरा भरोसा है कि एफपीओ सफल होगा। अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को एंकर बुक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने 3,276 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 33 फंड्स को 1.82 करोड़ शेयर देकर 5,985 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी में निवेश करने वाले एंकर निवेशकों में अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, सोसाइटी जेनरेल, गोल्डमैन सैक्स इन्वेस्टमेंट (मॉरीशस) लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई, नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस शामिल हैं। इसके अलावा एलआईसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी पेंशन फंड सहित कई घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी एंकर बुक में भाग लिया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
डिस्क्लेमर- यह आर्टिकल सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। यह शेयरों की खरीद या बिक्री से संबंधित कोई सलाह नहीं देता है।
ये भी पढ़ें-
Adani Group पर एक रिपोर्ट जारी कर अरबों कमा गई हिंडनबर्ग? जानिए कैसे हुआ ये पूरा खेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।