Move to Jagran APP

Adani Enterprises FPO: हिंडनबर्ग विवाद के बीच खुला अडानी समूह का एफपीओ, 31 जनवरी तक कर सकते हैं निवेश

Adani Enterprises FPO Open Today अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ आज से आम निवेशकों के लिए खुल गया है। एफपीओ के तहत जारी होने वाले शेयर 8 फरवरी को एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट होंगे। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Fri, 27 Jan 2023 10:27 AM (IST)Updated: Fri, 27 Jan 2023 10:27 AM (IST)
Adani Enterprises FPO: हिंडनबर्ग विवाद के बीच खुला अडानी समूह का एफपीओ, 31 जनवरी तक कर सकते हैं निवेश
Adani Enterprises FPO Open Today Price Band

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Enterprises FPO Open Today: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो ऑन पब्लिक इशू (Follow-on Public Offer - FPO) आज से आम निवशकों के लिए खुलने जा रहा है और यह 31 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी को इस आईपीओ से 20,000 करोड़ रुपये मिलने उम्मीद है।

loksabha election banner

कंपनी की ओर से बताया गया कि इस एफपीओ से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी का कर्ज चुकाने और पूंजीगत खर्च के लिए किया जाएगा। एफपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को शेयर बाजार भाव से करीब पांच प्रतिशत के डिस्काउंट पर दिए जाएंगे।

Adani Enterprises FPO की प्रमुख बातें

  • अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ का प्राइस बैंड 3,112-3276 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
  • एफपीओ के एक लॉट में चार शेयरों को रखा गया है। इसका मतलब यह है कि किसी निवेशक को कम से कम चार शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।
  • 20,000 करोड़ के इस एफपीओ में 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
  • एफपीओ के तहत आने वाले शेयर आठ फरवरी, 2023 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे।

एंकर निवेशकों ने किया 5,985 करोड़ का निवेश

अडानी एंटरप्राइजेज ने एफपीओ के तहत एंकर निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसमें 33 फंड्स ने भाग लिया है, जिसमे अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, बीएनपी परिबास आर्बिट्रेज, सोसाइटी जेनरल, गोल्डमैन सैक्स इन्वेस्टमेंट (मॉरीशस) लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई, नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस शामिल हैं।

इसके साथ एलआईसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी पेंशन फंड सहित कई घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी एंकर बुक में भाग लिया।

ये भी पढ़ें-

Hindenburg Adani Group: महज एक रिपोर्ट...और Gautam Adani को 48000 करोड़ का नुकसान

Post Office की इस बचत योजना पर मिल रहा 8 प्रतिशत का ब्याज, निवेश पर मिलता है ये टैक्स बेनिफिट

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.