Budget 2023 से पहले शेयर बाजार में विदेशी निवेशक जमकर कर रहे बिकवाली, जनवरी में अब तक 17,000 करोड़ निकाले
FPI Data भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशक जमकर बिकवाली कर रहे हैं। जनवरी में अब तक 17000 करोड़ से अधिक निकाले जा चुके हैं। जानकारों का कहना है कि बजट जैसा बड़ा इवेंट होने के कारण एफपीआई सतर्क रुख अपना रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)