Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी खबरों के बीच Yes Bank के शेयरधारकों को झटका! स्टॉक में आ सकती है बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने घटाया भाव

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:23 PM (IST)

    अमेरिकी बैंकिंग और ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने यस बैंक के शेयरों पर टारगेट प्राइस घटा दिया है। मॉर्गन स्टेनली ने यस बैंक के शेयरों पर अंडरवेट रेटिंग को बरकरार रखते हुए 17 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। 18 सितंबर को यस बैंक के शेयर तेजी के 21.30 रुपये के स्तर पर खुले और हल्की गिरावट के साथ 21.04 पर कारोबार कर रहे हैं।

    Hero Image
    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने यस बैंक के शेयरों पर टारगेट प्राइस घटाया।

    नई दिल्ली। यस बैंक के शेयर (Yes Bank Share Price) पिछले कुछ महीनों से खबरों के चलते काफी हरकत में रहे हैं, खासकर जापानी बैंकिंग फर्म SMBC के द्वारा बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के बाद शेयर लगातार ऊपर की ओर जा रहे हैं। 18 अगस्त को यस बैंक के शेयरों का प्राइस 19 रुपये था और अब यह स्टॉक 21 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में इस बैंक स्टॉक के लाखों शेयरधारक बड़ी तेजी की उम्मीद लगा रहा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, इन शेयरधारकों की उम्मीदों को अमेरिकी बैंकिंग और ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, इस फर्म ने यस बैंक के शेयरों पर टारगेट प्राइस घटा दिया है। हालांकि, 18 सितंबर को यस बैंक के शेयर तेजी के 21.30 रुपये के स्तर पर खुले और हल्की गिरावट के साथ 21.04 पर कारोबार कर रहे हैं।

    Yes Bank के शेयरों पर टारगेट प्राइस कट

    मॉर्गन स्टेनली ने यस बैंक के शेयरों पर अंडरवेट रेटिंग को बरकरार रखते हुए 17 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि SMBC ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी का प्रारंभिक अधिग्रहण पूरा कर लिया है; 4.2% और हिस्सेदारी खरीदने का इरादा है। मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि मध्यम अवधि में यस बैंक के लिए यह सकारात्मक कदम है।

    ये भी पढ़ें- 10 दिन में बड़े-बड़े शेयरों से बेहतर रिटर्न! 25 रुपये वाला ये स्टॉक एक दिन में 16% उछला, अब तक 35 फीसद चढ़ा

    इस ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि निकट भविष्य में प्रॉफेटिबिलिटी में धीरे-धीरे सुधार को देखते हुए बैंक शेयर पर अंडरवेट रेटिंग को बरकरार रखा है।

    शेयर दे रहा लगातार बेहतर रिटर्न

    यस बैंक के शेयरों पर भले ही ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस घटा दिया है लेकिन इसके शेयरों एक महीने में10 फीसदी, 6 महीने में 28 प्रतिशत तो पिछले 5 सालों में 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)