Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yes Bank के लिए गुड न्यूज ! ICRA ने बॉन्ड रेटिंग को किया अपग्रेड, शेयर पर दिखा ये असर

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 09:56 AM (IST)

    आज के कारोबार में यस बैंक (Yes Bank) के शेयर चर्चा में हैं। ICRA ने यस बैंक के इंफ्रास्ट्रक्चर और Basel III बॉन्ड की रेटिंग (Bond Rating) को अपग्रेड किया है। ICRA ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड और बेसल III टियर II बॉन्ड की रेटिंग को AA-/स्टेबल कर दिया है। इसके बाद यस बैंक के शेयर (Yes Bank Share Price) में हल्की तेजी है।

    Hero Image
    यस बैंक के शेयर में आई हल्की मजबूती

    नई दिल्ली। यस बैंक का शेयर (Yes Bank Share) आज मंगलवार के कारोबार में चर्चा में है। दरअसल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने यस बैंक (Yes Bank) के 24,460.80 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर और Basel III बॉन्ड (Bond) की रेटिंग अपग्रेड की है या मौजूदा रेटिंग की पुष्टि की है। वहीं साथ ही जापान के दूसरे सबसे बड़े बैंक सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) के यस बैंक में 9,100 करोड़ रु का और निवेश की भी रिपोर्ट्स हैं। SMFG दो महीने पहले भी यस बैंक में निवेश कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद यस बैंक के शेयर में उछाल आया है और दोपहर करीब 1:15 बजे बैंक का शेयर 20.65 रु तक पहुंच गया। हालांकि फिर इसमें गिरावट भी आई। डेढ़ बजे के आस-पास ये 0.21 रु या 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 20.20 रु पर है।

    ये भी पढ़ें - मोतीलाल ओसवाल ने CAMS शेयर पर दी BUY रेटिंग, 21% रिटर्न की उम्मीद!

    रेटिंग अपग्रेड के लिए क्या दी ICRA ने दलील

    ICRA ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड और बेसल III टियर II बॉन्ड की रेटिंग को AA-/स्टेबल कर दिया है। ICRA ने जिन बॉन्ड्स की रेटिंग अपग्रेड या रीअफर्म की है, उनमें 5700 करोड़ रु के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड (Infrastructure Bond) और 18760 करोड़ रु के Basel III बॉन्ड शामिल हैं।

    ICRA के मुताबिक यस बैंक के कारोबारी पैमाने में लगातार ग्रोथ, लोन बुक के बेहतर होते मिक्स के साथ-साथ विस्तृत लोन की बढ़ती हिस्सेदारी और स्ट्रेस्ड एसेट्स में लगातार गिरावट के मद्देनजर इसकी रेटिंग अपग्रेड की गयी है। इससे कमाई और कैपिटल पॉजिशंस को कुछ स्थिरता मिलेगी।

    Yes Bank के लिए और क्या है बेहतर

    ICRA ने कहा है कि पर्याप्त पूंजीकरण (Adequate Capitalisation) और स्थिर जमा ग्रोथ (Deposit Growth) से रेटिंग को सपोर्ट मिला हुआ है। हालांकि थोक जमा (Wholesale Deposit) का हिस्सा हाई बना हुआ है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner