मोतीलाल ओसवाल ने CAMS शेयर पर दी BUY रेटिंग, 21% रिटर्न की उम्मीद!
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने CAMS (Computer Age Management Services) के शेयर को खरीदने (Stocks To Buy) की सलाह दी है। CAMS के लिए 5000 रु का टार्गेट है जो मौजूदा भाव से 21% अधिक है। म्यूचुअल फंड्स की बढ़ती लोकप्रियता और CAMS के मजबूत मार्केट शेयर को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म को इस शेयर से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

नई दिल्ली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एक शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है। ये शेयर है CAMS (Computer Age Management Services)। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक CAMS का शेयर (CAMS Share Target) 5000 रु तक जा सकता है, जबकि इसका मौजूदा रेट 4128 रु है। यानी ये 21 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। अगर ये शेयर 21 फीसदी रिटर्न देता है तो निवेशकों के 5 लाख रु 6 लाख रु बन सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल ने CAMS के शेयर के लिए पॉजिटिव फैक्टर भी बताए हैं।
ये भी पढ़ें - Stocks in News Today: आज इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन, चर्चा में रहेंगे HCL Tech, Tata Tech और LIC
बेहतर पॉजिशन में है CAMS
हाल कि दिनों में म्यूचुअल फंड्स की एसेट अंडर मैनेजमेंट (Mutual Fund AUM) में तेजी से ग्रोथ हुई है, जिसे SIP के फ्लो और एमटीएम (Market To Market) में बढ़ोतरी का सपोर्ट मिला है। सेविंग प्रोडक्ट के रूप में म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, मोतीलाल ओसवाल ने उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी।
साथ ही डिस्काउंट ब्रोकर्स के ज़रिए सीधे निवेश में भी तेज़ी आई है, और म्यूचुअल फंड की पेनेट्रेशन अभी भी सिर्फ़ 4% पर होने के कारण, ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि यह रुझान बरकरार रहेगा और CAMS इस ट्रेंड से लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में है।
CAMS का मार्केट शेयर 68%
ब्रोकरेज फर्म ने बताया है कि CAMS का मार्केट शेयर 68 फीसदी है और ये 44.1 लाख करोड़ रु की AUM मैनेज कर रही है। वहीं इसने FY25 में 132 न्यू फंड ऑफर (NFO) को मैनेज किया। वहीं इसके FY25-27 के दौरान रेवेन्यू में 11 फीसदी और प्रॉफिट में 12 फीसदी CAGR की दर से ग्रोथ दर्ज करने की उम्मीद है।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।