Yes Bank News: यस बैंक के बोर्ड में विदेशी बैंक की एंट्री, दो निदेशकों की नियुक्ति के लिए RBI से मिली हरी झंडी
Yes Bank News बुधवार 10 सितंबर को यस बैंक के शेयर बढ़त के साथ ओपन हुए। इसके शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखी गई। दरअसल बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से जापान के SMBC के दो निदेशकों को अपने बोर्ड में शामिल करने की मंजूरी मिल गई है। SBI द्वारा एक नामित निदेशक भी यस बैंक के बोर्ड में शामिल होगा।

नई दिल्ली। Yes Bank News: यस बैंक के शेयरों में 10 सितंबर को तेजी देखी गई। इस तेजी के पीछे का कारण है कि बैंक को बोर्ड में जापान के SMBC के दो निदेशकों को शामिल करने की RBI से मंजूरी मिल गई है। इस खबर से बैंक के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक तेजी आई है। मालुम हो की इस विदेशी बैंक ने यस बैंक में भारी निवेश किया है। एसएमबीसी की यस बैंक में 24.99 फीसदी हो गई है।
RBI से मिली मंजूरी के तहत SMBC द्वारा दो और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा एक नामित निदेशक को बैंक के निदेशक मंडल में शामिल किया जा सकेगा। ये नियुक्तियां समझौते के अनुसार संबंधित लेन-देन पूरे होने के बाद होंगी। हालांकि, ये बदलाव SPA और अन्य संबंधित समझौतों में उल्लिखित लेन-देन के पूरा होने पर निर्भर हैं।
Yes Bank ने एक्सचेंज फाइलिंग में 10 सितंबर को यह जानकारी शेयर की। यस बैंक ने फाइलिंग में कहा, "हम 03 जून, 2025 के अपने पहले के स्टॉक एक्सचेंज प्रकटीकरण का उल्लेख करते हैं, जिसमें बैंक, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा निष्पादित 09 मई, 2025 (SPA) के शेयर खरीद समझौते की शर्तों के अनुसार बैंक के एसोसिएशन के लेखों में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया गया है।"
CCI से 24.99% की हिस्सेदारी के लिए भी मिल चुकी है मंजूरी
3 सितंबर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) के Yes Bank में 24.99% तक हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।
एसएमबीसी, सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप, इंक. (एसएमएफजी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह भारत के अग्रणी विदेशी बैंकों में से एक है, और एसएमएफजी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट कंपनी, भारत की सबसे बड़ी विविधीकृत NBFC में से एक है।
यह भी पढ़ें- 20 मिनट की ऑनलाइन मीटिंग में 3000 लोगों की नौकरी खा गई कंपनी, सीधे कह दिया- छोड़ दो जॉब, AI करेगा हमारा काम
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।