Yes Bank के लिए RBI से आई बड़ी खुशखबरी, सोमवार को रॉकेट बनेंगे शेयर? बाजार खुलते ही टूट पड़ेंगे निवेशक
Yes Bank Share यस बैंक ने शनिवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने जापानी ऋणदाता सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के निजी क्षेत्र के ऋणदाता में 24.99% तक अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस खबर से निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अब इसका असर शेयरों पर सोमवार 25 अगस्त 2025 को बाजार खुलते ही देखने को मिल सकता है।
नई दिल्ली। Yes Bank Share: मुंबई स्थित निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक लिमिटेड ने शनिवार को घोषणा की कि जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से कंपनी में 24.99% तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी मिल गई है।
यस बैंक ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी। इस खबर के बाद अब सोमवार 25 अगस्त को यस बैंक के शेयर फोकस में रहेंगे। इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
RBI के 22 अगस्त, 2025 के पत्र के माध्यम से दी गई यह मंजूरी एक वर्ष के लिए वैध है। यस बैंक ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि RBI ने स्पष्ट किया है कि अधिग्रहण के बाद SMBC को यस बैंक के प्रवर्तक के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाएगा।
SBI समेत 7 बैंकों से कुछ हिस्सेदारी SMBC ने खरीदी
जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन द्वारा यस बैंक में किए गए निवेश का खुलासा पहली बार 9 मई 2025 को हुआ था। SMBC द्वारा द्वितीयक लेनदेन के माध्यम से यस बैंक में 20% हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक से 13.19% और सात अन्य बैंकों से संयुक्त 6.81% हिस्सेदारी शामिल है। SBI के अलावा एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से कुछ हिस्सेदारी SMBC ने खरीदी है।
यस बैंक ने शनिवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा, "हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि SMBC को 22 अगस्त, 2025 के पत्र के माध्यम से बैंक की चुकता शेयर पूंजी/मतदान अधिकार के 24.99% तक अधिग्रहण के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी इस पत्र की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध है।"
2020 में वित्तीय संकट से जूझ रहा था बैंक
यस बैंक की वित्तीय स्थिति में गिरावट के बाद, आरबीआई ने मार्च 2020 में बोर्ड को भंग कर दिया था। इसके तुरंत बाद, SBI के नेतृत्व में बैंकों के एक समूह ने यस बैंक को बचाया।
इस सौदे से भविष्य में इसी तरह के लेन-देन का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है, जहां विदेशी पूंजी भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में निर्बाध रूप से प्रवाहित हो सकेगी। फिच रेटिंग के अनुसार, भारत के विदेशी निवेश मानदंडों के तहत बैंकों में निवेशकों के लिए मतदान अधिकार 26% और भारतीय बैंकों में वित्तीय संस्थानों के निवेश की सीमा 15% है, जिसके कारण इस तरह की हिस्सेदारी बिक्री में बाधा आ रही है।
यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी को सेबी ने दिया एक और झटका, YES Bank मामले की याचिका पर सुना दिया ये फैसला; शेयरों में दिखेगा असर?
आरबीआई ने पहले भी किसी विदेशी बैंक की स्थानीय इकाई को किसी संकटग्रस्त घरेलू ऋणदाता का अधिग्रहण करने की अनुमति दी है। नवंबर 2020 में, केंद्रीय बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था और सिंगापुर के DBS बैंक की भारतीय शाखा के साथ विलय के लिए बाध्य किया था।
बाजार खुलते ही 25 अगस्त को Yes Bank के शेयरों में दिख सकती है हलचल
इस खबर के दम पर अब सोमवार 25 अगस्त 2025 को शेयर बाजार खुलते ही यस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। क्योंकि इस निवेश से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। शुक्रवार को YES BANK के शेयर NSE पर 0.77 फीसदी गिरकर 19.28 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।