Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    20 मिनट की ऑनलाइन मीटिंग में 3000 लोगों की नौकरी खा गई कंपनी, सीधे कह दिया- छोड़ दो जॉब, AI करेगा हमारा काम

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:43 AM (IST)

    Oracle Layoffs डेटा सेंटर डायनेमिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ओरेकल कथित तौर पर अपनी क्लाउड इकाई में कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है जिसका असर भारत और अमेरिका दोनों जगहों पर टीमों पर पड़ रहा है। यह छंटनी कंपनी के ओरेकल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर (OCI) डिवीजन में हो रही है जिसमें इंजीनियरिंग डेटा सेंटर संचालन और AI/ML कार्य शामिल हैं।

    Hero Image
    20 मिनट की ऑनलाइन मीटिंग में 3000 लोगों की नौकरी खा गई कंपनी

    नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक ओरेकल (Oracle Layoffs) ने 3 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। बीते कई दिनों से Oracle में छंटनी की आशंका को लेकर ऑनलाइन, खासकर लिंक्डइन और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर चर्चा चल रही थी। और इस चर्चा को कंपनी ने 20 मिनट की ऑनलाइन जूम मीटिंग में सही साबित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने 20 मिनट की एक जूम मीटिंग बुलाई और कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। कहा जा रहा है कि AI की वजह से कंपनी ने छंटनी की है। इस लेऑफ से 3 हजार लोग प्रभावित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Layoffs से प्रभावित कर्मचारियों ने बयां किया दर्द

    Oracle डेटाबेस टीम के एक कर्मचारी ने बताया, "यह सब 20 मिनट से भी कम समय में हो गया। एक जूम इनवाइट, कॉल पर मेरा मैनेजर, और फिर एचआर अधिकारी ने मुझे बताया कि मुझे नौकरी से निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेरे प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि पूरी तरह से व्यावसायिक कारणों से हुआ है। मेरा सिस्टम एक्सेस तुरंत काट दिया गया। मुझे फरवरी में स्टॉक बेनिफिट भी मिलने वाले थे, लेकिन अब मैं उन्हें भी खो चुका हूं।"

    एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि वह एक मीटिंग में शामिल हुआ था, यह सोचकर कि यह कोई बिजनेस अपडेट है, लेकिन बाद में उसे पता चला कि यह छंटनी की कॉल थी। उसने कहा, "HR अधिकारी ने केवल छंटनी पैकेज के बारे में बताया।"

    भारत से 1 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

    Oracle लेऑफ में अधिकतर क्लाउड टीम के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। इसमें भारत और अमेरिका दोनों में इंजीनियरिंग, डेटा सेंटर संचालन और एआई टीमें शामिल हैं। कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि भारत में ओरेकल के लगभग 10% कर्मचारी (करीब 1 हजार) प्रभावित हुए होंगे, हालांकि कंपनी ने सटीक संख्या की पुष्टि नहीं की है।

    वैश्विक स्तर पर भी यही रुझान है। टेक समाचार साइट सीआरएन ने बताया कि हाल ही में कैलिफोर्निया और वाशिंगटन में 300 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। साथ ही, Oracle आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारी निवेश कर रहा है। कंपनी ने अमेरिका में विशाल नए डेटा सेंटर क्षमता निर्माण के लिए OpenAI के साथ एक बड़ा समझौता किया है।

    यह भी पढ़ें-  Intel Layoffs: आ गया बहुत बड़ा संकट! एक झटके में जाएगी 25000 लोगों की नौकरी, दिग्गज IT कंपनी ने की घोषणा