Vedanta Dividend: वेदांता के दूसरे डिविडेंड के लिए हो जाइए तैयार, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट
वेदांता लिमिटेड डिविडेंड (Vedanta Dividend) पर विचार करने वाला है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 21 अगस्त को होगी जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इक्विटी शेयरों पर दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की गई है। वेदांता ने वित्त वर्ष 25 में शेयरधारकों को ₹43.5 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है।

नई दिल्ली। मेटल-माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Dividend) डिविडेंड पर फैसला लेने वाला है। कंपनी सोमवार (18 अगस्त) को बताया कि उसके निदेशक मंडल की बैठक गुरुवार, 21 अगस्त, 2025 को तय की गई है। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इक्विटी शेयरों पर दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त, 2025 तय की गई है।
₹43.5 प्रति शेयर के पेमेंट से निवेशक गदगद!
वेदांता ने वित्त वर्ष 25 में क्रमशः ₹4, ₹11, ₹20 और ₹8.5 प्रति शेयर की चार अलग-अलग किस्तों में अपने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में ₹43.5 प्रति शेयर का पेमेंट किया है।
यह भी पढ़ें: Dividend क्या होता है? इससे आपको कैसे लाभ मिलता है; डिविडेंड के बारे में A to Z
पहली तिमाही के नतीजे
पहली तिमाही के नतीजे समेकित आधार पर, वेदांता का नेट प्रॉफिट पिछले साल के ₹3,606 करोड़ से 12% गिरकर ₹3,185 करोड़ हो गया। इस तिमाही का राजस्व साल-दर-साल आधार पर 5.8% बढ़कर ₹37,824 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में टॉपलाइन ₹35,764 करोड़ थी। तिमाही के लिए ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले की कमाई ₹9,918 करोड़ रही।
तिमाही के लिए ईबीआईटीडीए मार्जिन पिछले साल की तुलना में 160 आधार अंक कम होकर 26.2% हो गया, जो पिछले साल 27.8% था। कंपनी ने कहा कि ईबीआईटीडीए की तुलना में उसका शुद्ध ऋण 1.3 गुना था। वेदांत की लांजीगढ़ रिफाइनरी ने 587 किलोटन में अपना अब तक का सबसे अधिक एल्यूमिना उत्पादन दर्ज किया, जो पिछले साल से 9% की वृद्धि थी। जून तिमाही के अंत में शुद्ध ऋण ₹58,220 करोड़ था।
वेदांत के एल्युमीनियम कारोबार का EBITDA ₹4,462 करोड़ रहा तेल और गैस व्यवसाय का EBITDA ₹1,268 करोड़ रहा, जो कोटक के ₹1,074 करोड़ के अनुमान से भी ज्यादा है, जबकि जिक इंटरनेशनल का EBITDA ₹422 करोड़ रहा, जो ₹359 करोड़ के अनुमान से भी बेहतर है।
हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, मार्च तिमाही के अंत में वेदांता लिमिटेड की फाउंडर यूनिट, वेदांता रिसोर्सेज की कंपनी में 56.38% हिस्सेदारी है।
वेदांता शेयर प्राइस
आज (18 अगस्त) बीएसई पर वेदांता लिमिटेड के शेयर ₹7.85 या 1.82% की बढ़त के साथ ₹438.10 पर बंद हुए।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।