Vedanta Share Price: वेदांता का डिविडेंड पाने के लिए स्टॉक पर टूटे निवेशक, शेयरों में दिखी तूफानी तेजी
Vedanta Share Price वेदांता अपने निवेशकों के लिए जल्द ही डिविडेंड की घोषणा करने वाली है। उससे पहले कंपनी ने रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मची है। आज शेयर बाजार (Share Market Today) में गिरावट जारी है। लेकिन वेदांता के शेयरों में तेजी दिख रही है।
नई दिल्ली। दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता की बोर्ड बैठक 18 जून को होनी है। इसी दिन बोर्ड मेंबर्स बैठक में फैसला लेंगे कि आखिर निवेशकों को प्रति शेयर कितने का डिविडेंड (Vedanta Dividend) देना है। हालांकि, इस बैठक से पहले ही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दी गई है। कंपनी की ओर से इस संबंध में 13 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी भी दी गई थी। उससे पहले सोमवार 16 जून 2025 को कंपनी के शेयर तूफानी तेजी के साथ भागे। वेदांता के शेयर (Vedanta share price) आज लगभग 2 फीसद तक भागे।
16 जून 2025 को वेदांता के शेयर बाजार खुलते हुए 464 रुपये पर ओपन हुए और ये 467 तक भागे। इस खबर को लिखे जाने तक कंपनी के शेयर 1.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 464 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेड कर रहे हैं।
Vedanta Share Price: वेदांता के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में होड़
13 जून को वेदांता ने एक्सचेंज फाइलिंग में डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट को लेकर जानकारी दी गई थी। 2 दिन बाद जब आज बाजार खुला तो इसके शेयरों में इसका असर साफ दिख रहा है। निवेशक वेदांता का डिविडेंड पाने के लिए शेयर खरीद रहे हैं। 18 जून को होने वाली बैठक के बाद कंपनी घोषणा कर सकती है कि कितने रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
वेदांता के शेयरों की परफॉर्मेंस (Vedanta Share Price) की बात करें तो पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 341% का रिटर्न दिया है। वहीं, अगर पिछले एक साल की बात करें तो इसने 2.60 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल जनवरी से अब तक कंपनी 4.41 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। कंपनी पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। इसलिए निवेशक इसके शेयर खरीद रहे हैं?
Vedanta Dividend Record Date: क्या है वेदांता के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
वेदांता ने बताया कि वित्त वर्ष 26 के लिए यदि डिविडेंड (Vedanta Dividend) की घोषणा की जाती है तो इसके लिए इक्विटी शेयरधारकों की रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 24 जून, 2025 निर्धारित की जा रही है। यानी अगर आपको इसके डिविडेंड का लाभ उठाना है तो इस तारीख से एक दिन पहले तक आपको इसके शेयर खरीदने होंगे। इसके बाद शेयर खरीदने पर आपको डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।