Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    May WPI inflation: 14 महीने के निचले स्तर पर आ गई थोक महंगाई, खाने-पीने का सामान हुआ सस्ता

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 01:51 PM (IST)

    WPI Inflation May 2025 सोमवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार मई 2025 में थोक महंगाई दर 14 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई। खाद्य पदार्थों मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट और ईंधन की कीमतों में कमी आने से थोक महंगाई दर के आंकड़ों में कमी है।

    Hero Image
    14 महीने के सबसे निचले स्तर पर आई थोक महंगाई दर

    नई दिल्ली। सोमवार को मई 2025 के लिए जारी हुए थोक महंगाई दर (WPI Inflation May 2025) के आंकड़ों के अनुसार यह 14 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। मई के महीने में थोक महंगाई दर 0.39 फीसदी रही। 14 मार्च 2024 के बाद यह थोक महंगाई दर का सबसे निचला स्तर है। खाने-पीने का सामान सस्ता होने की वजह से थोक महंगाई दर में कमी है। मार्च 2024 में थोक महंगाई दर 0.26% रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अप्रैल 2025 में भी थोक महंगाई दर 0.85% थी। अप्रैल में महंगाई 13 महीने के सबसे निचले स्तर पर थी। अब मई के आंकड़े आने के बाद यह 14 महीने का सबसे निचले स्तर पर आ गई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने थोक महंगाई के आंकड़े जारी किए।

    WPI Inflation May 2025 : खाने-पीने का सामान हुआ सस्ता

    रोजमर्रा की जरूरत वाला सामान सस्ता हुआ है। प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर -1.44% से घटकर -2.02% पर आ गई है। वहीं, फूड इंडेक्स यानी खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 2.55% से घटकर 1.72% पर आ गई है। जबकि, फ्यूल और पावर की थोक महंगाई दर -2.18% से घटकर -2.27% पर आ गई है।

    यह भी पढ़ें- 9000 से 950 रुपये आया बजाज ग्रुप के इस शेयर का भाव, ये गिरावट नहीं मौका है! जानिए कंपनी ने ऐसा क्या किया

    मई 2025 में आलू की थोक महंगाई दर (WPI Inflation May 2025) -24.30% से घटकर -29.42% पर आ गई। प्याज की बात करें तो इसकी थोक महंगाई दर 0.20% से घटकर -14.41% पर आ गई है। सब्जी की बात करें तो सब्जियों की थोक महंगाई दर -18.26% से -21.62% पर आ गई है।

    6 साल के निचले स्तर पर रिटेल महंगाई  

    इससे पहले 12 जून को रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे। मई में रिटेल महंगाई दर 2.82% रही। यह रिटेल महंगाई दर 6 साल के अपने निचले स्तर पर है। इससे पहले रिटेल महंगाई दर 2019 में सबसे कम 2.86% थी। खाने-पीने की कीमतों में लगातार कमी आने की वजह से रिटेल महंगाई दर कम हुई है।   

    यह भी पढ़ें- Bharti Airtel को लेकर दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने दे दिया बड़ा अपडेट, यहां जानें कितनी रखी टारगेट प्राइस