Bharti Airtel को लेकर दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने दे दिया बड़ा अपडेट, यहां जानें कितनी रखी टारगेट प्राइस
Bharti Airtel टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को लेकर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी अफ्रीका में डबल डिजिट के साथ ग्रोथ कर सकत है। इसके साथ इंडियन मार्केट में भी यह तेजी से विकास कर रही है।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal) ने टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की टारगेट प्राइस भी प्रिडिक्ट की है। आइए जानते हैं कि दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के शेयर आगे किस स्पीड से भागेंगे।
भारती एयरटेल देश के अलावा विदेशों में भी अपना विस्तार कर रही है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार रहा।
Bharti Airtel पर क्या है ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal की राय
ब्रोकरेज फर्म ने रिपोर्ट में कहा कि भारती एयरटेल FY25 की चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी के रेवेन्यू और EBITDA में तिमाही दर तिमाही आधार पर क्रमशः 1 व 2 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली। फर्म ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच भारती एयरटेल की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 14 फीसदी से लेकर 16 फीसदी तक रहने की संभावना है।
फर्म का मानना है कि कंपनी भारत में वायरलेस टैरिफ में इजाफा कर सकती है। इसके साथ हीं कंपनी घरेलू मार्केट में ब्रॉडबैंड में तेजी से विकास करेगी। साथ ही साथ अफ्रीका मार्केट में दोहरे अंकों में इसकी ग्रोथ होगी।
मोतीलाल ओसवाल ने क्या बताया Bharti Airtel का टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने भारती एयरटेल का टारगेट प्राइस 2110 रुपये प्रिडिक्ट किया है। आने वाले समय में कंपनी के शेयर इतने रुपये तक जा सकते हैं। आज यानी 16 जून 2025 के शेयर 1.17% बढ़कर 1862 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। जनवरी से लेकर अब तक कंपनी 16.71 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। जबकि एक साल की बात करें तो एक साल में भारती एयरटेल ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में कंपनी ने 231 फीसदी का रिटर्न दिया है।
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपनी रिपोर्ट में Bharti Airtel को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। फर्म का मानना है कि कंपनी आने वाले समय में अच्छी ग्रोथ हासिल कर सकती है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।