तेजी से भागेगा देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक का शेयर, ब्रोकरेज फर्म का दावा 1650 रुपये तक जा सकता है भाव
Motilal Oswal Stock Picks मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने ICICI बैंक के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म इस बैंक के तिमाही नतीजों से खुश है और अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ICICI बैंक की एसेट क्वालिटी में तनाव के कोई संकेत नहीं और GNPA रेशियो में सुधार हुआ है।

नई दिल्ली। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में पिछले कुछ समय से तेजी देखने को मिल रही है। आरबीआई पॉलिसी में रेपो रेट और सीआरआर में कटौती के बाद एनबीएफसी शेयर्स काफी भागे हैं, लेकिन बैंक शेयरों ने ज्यादा तेजी नहीं दिखाई है। इस बीच, दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने देश के दूसरे सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Share) के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइवेट बैंक मार्केट कैप के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ से ज्यादा है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने ICICI बैंक के शेयरों पर खरीदी की राय देते हुए, एक बड़ा टारगेट प्राइस सेट किया है। खास बात है कि इस बैंक शेयर में पिछले 2 ट्रेडिंग सेशन से तेजी देखी जा रही है।
ICICI बैंक पर ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की रिपोर्ट के अनुसार, ICICI बैंक ने मजबूत NIM विस्तार, बेहतर अन्य इनकम और ऑपरेशन खर्चों में नियंत्रण कर PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) में ₹126 बिलियन, 18% YoY ग्रोथ, के साथ अच्छे तिमाही नतीजे दिए हैं।
मार्केट कैप के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े ICICI बैंक ने नेट इंटरेस्ट इनकम में 11% YoY वृद्धि दर्ज की, जबकि NIM 16bp QoQ बढ़कर 4.41% हो गया। बैंक के नेट एडवांस 13% YoY बढ़े, जबकि डिपॉजिट 14% YoY बढ़े हैं।
ICICI बैंक शेयर पर टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि ICICI बैंक की एसेट क्वालिटी में तनाव के कोई संकेत नहीं है, इससे GNPA रेशियो में सुधार हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ICICI बैंक, बैंकिंग सेक्टर में हमारी टॉप स्टॉक पिक बनी हुई है।
ब्रोकरेज फर्म ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर 1650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। शेयर का मौजूदा भाव 1422 रुपये है। बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।