Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से भागेगा देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक का शेयर, ब्रोकरेज फर्म का दावा 1650 रुपये तक जा सकता है भाव

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 12:38 PM (IST)

    Motilal Oswal Stock Picks मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने ICICI बैंक के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म इस बैंक के तिमाही नतीजों से खुश है और अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ICICI बैंक की एसेट क्वालिटी में तनाव के कोई संकेत नहीं और GNPA रेशियो में सुधार हुआ है।

    Hero Image
    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस बैंक शेयर पर खरीदी की राय दी है।

    नई दिल्ली। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में पिछले कुछ समय से तेजी देखने को मिल रही है। आरबीआई पॉलिसी में रेपो रेट और सीआरआर में कटौती के बाद एनबीएफसी शेयर्स काफी भागे हैं, लेकिन बैंक शेयरों ने ज्यादा तेजी नहीं दिखाई है। इस बीच, दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने देश के दूसरे सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Share) के शेयरों पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइवेट बैंक मार्केट कैप के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ से ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने ICICI बैंक के शेयरों पर खरीदी की राय देते हुए, एक बड़ा टारगेट प्राइस सेट किया है। खास बात है कि इस बैंक शेयर में पिछले 2 ट्रेडिंग सेशन से तेजी देखी जा रही है।

    ICICI बैंक पर ब्रोकरेज की राय

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की रिपोर्ट के अनुसार, ICICI बैंक ने मजबूत NIM विस्तार, बेहतर अन्य इनकम और ऑपरेशन खर्चों में नियंत्रण कर PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) में ₹126 बिलियन, 18% YoY ग्रोथ, के साथ अच्छे तिमाही नतीजे दिए हैं।

    ये भी पढ़ें- इजरायल-ईरान जंग की टेंशन खत्म! बाजार में लौटी तेजी, नई खरीदारी के लिए निफ्टी50 के इन लेवल पर रखें नजर

    मार्केट कैप के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े ICICI बैंक ने नेट इंटरेस्ट इनकम में 11% YoY वृद्धि दर्ज की, जबकि NIM 16bp QoQ बढ़कर 4.41% हो गया। बैंक के नेट एडवांस 13% YoY बढ़े, जबकि डिपॉजिट 14% YoY बढ़े हैं।

    ICICI बैंक शेयर पर टारगेट प्राइस

    मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि ICICI बैंक की एसेट क्वालिटी में तनाव के कोई संकेत नहीं है, इससे GNPA रेशियो में सुधार हुआ है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ICICI बैंक, बैंकिंग सेक्टर में हमारी टॉप स्टॉक पिक बनी हुई है।

    ब्रोकरेज फर्म ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर 1650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। शेयर का मौजूदा भाव 1422 रुपये है। बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों ने पिछले एक साल में 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)