इजरायल-ईरान जंग की टेंशन खत्म! बाजार में लौटी तेजी, नई खरीदारी के लिए निफ्टी50 के इन लेवल पर रखें नजर
Nifty50 Important Levels शेयर मार्केट के मौजूदा हालात पर आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने अपना नजरिया रखा है और निफ्टी50 के लिए अहम लेवल बताए हैं। उन्होंने कहा निफ्टी50 में ऊपर की ओर 25200-25300 के स्तर अहम होंगे जो रेजिस्टेंस के तौर पर अहम रहेंगे।
नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच जंग के चलते 12 और 13 जून को शेयर मार्केट में भारी गिरावट को मिली, और निफ्टी50 ने 24800 का अहम स्तर तोड़ दिया था। लेकिन, आज बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, और निफ्टी 24804 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि शेयर मार्केट की आगे की चाल कैसी रहेगी।
मार्केट के मौजूदा हालात पर आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में सीनियर मैनेजर, इक्विटी रिसर्च, जिगर एस पटेल ने अपना नजरिया रखा है, और निफ्टी50 के लिए अहम लेवल बताए हैं।
निफ्टी50 में कहां सपोर्ट, कहां रेजिस्टेंस?
जिगर एस पटेल ने कहा, "निफ्टी50 में ऊपर की ओर 25200-25300 के स्तर अहम होंगे, जो रेजिस्टेंस के तौर पर अहम रहेंगे। वहीं, नीचे की ओर 24450-24000, एक बड़ा सपोर्ट होगा।"
निफ्टी50 के लिए यह रेजिस्टेंस और सपोर्ट अहम होंगे, क्योंकि इनके टूटने पर बाजार में बड़ी तेजी और गिरावट आ सकती है। ऐसे में निवेशकों को खरीदी के लिए इन लेवल पर नजर रखनी होगी।
आज किन शेयरों में तेजी
निफ्टी50 के 37 शेयरों में तेजी, जबकि 13 में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। टॉप गेनर में सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, पावर ग्रिड और टीसीएम समेत अन्य कंपनियों के शेयर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, आज से UPI में होगा ये बदलाव, आपको कैसे होगा फायदा ?
वहीं, निफ्टी के टॉप लूजर में टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डी लेब, अदाणी एंटरप्राइजेज और जियो फाइनेंशियल समेत अन्य शेयर शामिल हैं। टाटा मोटर्स 4 फीसदी की ज्यादा की गिरावट के साथ इंडेक्स का टॉप लूजर बना है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।