Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dividend क्या होता है? इससे आपको कैसे लाभ मिलता है; डिविडेंड के बारे में A to Z

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:44 PM (IST)

    कंपनी अक्सर अपने निवेशकों को खुश करने के लिए डिविडेंड बांटती है। जैसी ही कंपनी के तिमाही नतीजे जारी होते हैं वे स्पेशल से लेकर अलग-अलग तरह के डिविडेंड की घोषणा कर देती है। इससे निवेशकों को मुनाफा तो होता है लेकिन क्या कंपनी को भी कोई फायदा होता है। एक साल में कितनी बार डिविडेंड बांटा जाता है। आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

    Hero Image
    तिमाही नतीजे और डिविडेंड निवेशकों के लिए सरल व्याख्या

     नई दिल्ली। कंपनी हर तिमाही में अपने नतीजे जारी करती है। जिसके तहत वे बताती है कि पिछले तीन महीनों में उन्हें कितना मुनाफा हुआ है। ये बीते महीनों में से ज्यादा या कम। इसके साथ ही पिछले साल इसी समय कितना मुनाफा हुआ था। इत्यादि

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे हम तिमाही नतीजे (Quarter Results) के नाम से जानते हैं। तिमाही नतीजे जारी होने के बाद अक्सर कंपनी हमने मुनाफे या लाभ का कुछ हिस्सा शेयरधारकों को भी देना चाहती है। इसे हम डिविडेंड कहते हैं।

    सरल भाषा में कहा जाए तो कंपनी अपने मुनाफे का जो हिस्सा शेयरधारकों को बांटती है, उसे ही डिविडेंड कहा जाता है।

    अब डिविडेंड कैसे बांटा जाता है?

    मान लीजिए कंपनी ये तय करती है कि वे 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड बांटने वाली है, तो ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के पास उस कंपनी के 1000 शेयर्स हुए, तो उसके पास 10,000 रुपये आ जाएंगे।

    ये पैसे आपके सीधा बैंक खाते में क्रेडिट होते हैं। उसी बैंक में आते हैं, जो आपने डिमैट अकाउंट खुलवाते वक्त लिंक किया हो।

    डिविडेंड साल में कितनी बार मिलता है?

    एक कंपनी साल में कितनी बार डिविडेंड बांटेगी ये उस पर निर्भर करता है। आमतौर पर कंपनी एक या उससे अधिक बार डिविडेंड बांटती है। कुछ कंपनी साल में दो बार और कुछ अनियमित डिविडेंड दिया करती है। ये पूरी तरह से कंपनी के मुनाफे या लाभ पर निर्भर करता है।

    आपके खाते में डिविडेंड का उतना ही पैसा आएगा, जितना आपके पास उस कंपनी के शेयर हो। इसका अर्थ हुआ कि डिविडेंड शेयर के अनुपात में दिया है।

    क्या डिविडेंड पर टैक्स लगता है?

    साल 2020 में इनकम टैक्स अधिनियम 1961 सेक्शन 194 के तहत डिविडेंड पर टैक्स लगाया जाता है। इसके अनुसार साल 2020 के बाद जारी हुए कंपनी के डिविडेंड पर सभी शेयरधारकों को टैक्स देना होगा।

    " आप अपने डिविडेंड से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"