Trump की Tariff धमकी के बीच US Stock Market में मामूली बढ़त, Asian Market में मिला-जुला रुख
अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में सोमवार को मामूली बढ़त हुई क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रम्प टैरिफ (Trump Tariff War) की धमकी वापस लेंगे। एसएंडपी 500 में 0.1% और नैस्डैक कंपोजिट में 0.3% की बढ़त हुई। एशियाई बाजारों (Asian Stock Market) में मिला-जुला रुख दिख रहा है।

नई दिल्ली। सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में मामूली बढ़त दर्ज की गई, क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) द्वारा हाल ही में दी गई टैरिफ (Tariff War) की धमकी को 1 अगस्त की समय सीमा से पहले वापस ले लिया जाएगा। अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में एसएंडपी 500 (S&P 500) में 0.1% की मामूली बढ़त दर्ज की गई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.3% की बढ़त दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 88 अंक या 0.2% की बढ़त दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें - कितने रुपए से हुई थी Tata Group की शुरुआत? आज उस कीमत में एक ढंग का स्मार्टफोन भी नहीं मिलेगा
Trump की 30% टैरिफ की धमकी
निवेशकों की नजर टैरिफ के मामले में हर नई अपडेट पर है। बीते शनिवार को ट्रम्प ने ऐलान किया था कि अमेरिका 1 अगस्त से यूरोपीय यूनियन और मैक्सिको पर 30% टैरिफ लगाएगा। यूरोपीय यूनियन और मैक्सिको के नेताओं ने संकेत दिया कि वे कम रेट पर सहमति बनाने के प्रयास में इस महीने ट्रम्प एडिमिनिस्ट्रेशन के साथ बातचीत जारी रखेंगे।
Asian Stock Market का कैसा है हाल
वहीं दूसरी ओर मंगलवार के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है। जापान और साउथ कोरिया के बाजारों में कमजोरी है, जबकि चीन और हॉन्ग-कॉन्ग के इंडेक्स ऊपर चढ़े हुए हैं। भारतीय समय के अनुसार सुबह सवा 7 बजे साउथ कोरिया का Kospi 5.51 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 3,196.52 पर है, जबकि जापान का Nikkei 23.59 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 39,436.03 पर है।
वहीं चीन का SSE Composite Index 6.32 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,525.97 पर और हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 259.19 अंक या 1.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,462.51 पर है।
"शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।